Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशडेंगू की रोकथाम को लेकर सीएम सख्त, बोले- नियमित करें दवा का...

डेंगू की रोकथाम को लेकर सीएम सख्त, बोले- नियमित करें दवा का छिड़काव

cm-nitish-kumar

पटना: डेंगू (dengue) की रोकथाम के लिए किये जा रहे उपायों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सोमवार की देर शाम उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी जगहों पर नियमित रूप से डेंगू रोधी दवा का छिड़काव किया जाये।

सीएम ने कहा कि अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध रहें और मरीजों को इलाज में कोई असुविधा न हो। ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करें ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। सभी जगह नियमित रूप से डेंगू रोधी दवा का छिड़काव करें।

ये भी पढ़ें..निजी वाहनों का कॉमर्शियल उपयोग करने वालों पर कसा शिकंजा

सीएम नीतीश ने कहा कि डेंगू रोधी दवा के छिड़काव में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी जगह पूर्ण स्वच्छता बनाए रखें। लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करें। लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति सचेत करने के लिए होर्डिंग्स, समाचार पत्रों और अन्य प्रचार माध्यमों का उपयोग करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट रहे और अस्पतालों में सभी जरूरी चीजों की व्यवस्था करे। अस्पतालों में बेड, डॉक्टर और दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए। जिलों के अधिकारी भी इस पर नजर रखें ताकि कोई भी मामला सामने आने पर तुरंत इलाज की व्यवस्था की जा सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें