IND vs PAK, Asia cup 2023: एशिया कप के तीसरे मुकाबले में शनिवार (दो सितंबर) को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला शुरु हो गया है। दोनों टीमें कैंडी के पल्लेकले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। ग्रुप-ए में भारत का इस संस्करण में यह पहला मैच है। वहीं, पाकिस्तान की टीम अपना दूसरा मैच खेल रही। उसने पहले मुकाबले में नेपाल को हराया था।
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 3 पेसर्स, 2 स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरे है। टीम में मोहम्मद शमी की जगह शार्दूल ठाकुर को प्लेइंग में शामलि किया है। वहीं श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है। साथ ही दो स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा और कुलदीप चहल मौका मिला हैं। जबकि पाकिस्तान ने अपने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
वनडे में 4 साल बाद दोनों टीमें आमने-सामने
पाकिस्तान की टीम अपने पहले मैच में नेपाल को हरा चुकी है, जबकि भारतीय टीम का यह पहला मैच है. दोनों टीमें 4 साल बाद वनडे फॉर्मेट में खेल रही हैं। उनका आखिरी मुकाबला 2019 विश्व कप में हुआ था। पिच के बारे में बात करते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मंगरेकर ने बताया कि पिच में टर्न होगा। इससे तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी. लेकिन उन्होंने कहा कि अगर सोच-समझकर बल्लेबाजी की जाए तो पिच पर काफी रन बनते हैं. मैदान के एक तरफ सीमा 68 मीटर और दूसरी तरफ 70 मीटर है।
ये भी पढ़ें..Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के इन जांबजों के बीच आज होगी जंग, जानें कौन किस पर पड़ेगा भारी
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, शादाब खान,आगा सलमान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)