Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमBihar: बेकाबू होकर नहर में गिरी स्कॉर्पियो, श्राद्ध कार्यक्रम से लौट रहे...

Bihar: बेकाबू होकर नहर में गिरी स्कॉर्पियो, श्राद्ध कार्यक्रम से लौट रहे पांच लोगों की मौत

bihar-accident

पटनाः बिहार के सारण जिले के मशरक प्रखंड के बसंतपुर बगही में देर रात एक स्कॉर्पियो के अनियंत्रित होकर करकुदरिया नहर में गिर जाने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। ये लोग श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी के शवों को बाहर निकाला।

मिली जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो नहर में पुल से 20 फीट नीचे पानी में डूबी हुई थी। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों में चार लोग गोपालगंज और एक सारण जिले का बताया जा रहा है। सभी लोग गोपालगंज के बैकुंठपुर से सीवान जिले के बसंतपुर के बगही में एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौट रहे थे।

ये भी पढ़ें..निकाह का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई 7…

मृतकों में हमीदपुर पंचायत के सोनवलिया ग्राम प्रधान के पिता और भतीजा भी शामिल हैं। मृतकों की पहचान गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सोनवलिया गांव निवासी दिनेश सिंह (60), लालबाबू साह (42), सुधीर कुमार (15) और एकडेरवा गांव निवासी सूरज कुमार और मशरख थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव निवासी रामचन्द्र साह (60) पिता रतन साह के रूप में की गयी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें