चंडीगढ़ः हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। नूंह में हिंसा के मामले में अब तक 61 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और 292 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इस बीच नूंह पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हिंसा में शामिल उपद्रवी ओसामा उर्फ पहलवान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में ओसामा के पैर में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए उसे नल्हड़ मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी ओसामा नल्हड़ आगजनी में फरार चल रहा था।
नूंह हिंसा मामले में अब तक 292 गिरफ्तारी
नूंह हिंसा के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। बुधवार रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक और आरोपी ओसामा को गिरफ्तार कर लिया। हिंसा के आरोपियों को पकड़ने के लिए यह तीसरी मुठभेड़ है। घायल अवस्था में आरोपी को नल्हड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। दरअसल, नूंह में हुई हिंसा के मामले में अब तक 61 FIR दर्ज की गई हैं और 292 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें..जमीन घोटाले में आज ED के सामने पेश होंगे CM सोरेन, बढ़ाई गई सुरक्षा
नूंह पुलिस के मुताबिक, साइबर क्राइम थाना नूंह के इंस्पेक्टर विमल को सूचना मिली थी कि नल्हड़ आगजनी का आरोपी बाइक से गांव फिरोजपुर नमक से आली मेव की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी कर दी। खतरे को भांपते हुए आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में आरोपी फिरोजपुर नमक (नूंह) निवासी ओसामा उर्फ पहलवान के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
ओसामा के पास से अवैध देसी कट्टा बरामद
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ओसामा को इलाज के लिए नलहर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके पास से एक अवैध देसी कट्टा, एक खाली राउंड और एक बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को उजीना नहर नाले के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया।
31 जुलाई को भड़क उठी थी हिंसा
बता दें कि 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद की यात्रा के दौरान नूंह में हिंसा भड़क (Nuh Violence) गई थी। यह हिंसा धीरे-धीरे हरियाणा के अन्य शहरों तक भी पहुंच गई। नूंह हिंसा में 7 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा दर्जनों लोग घायल हो गये। हिंसा के कारण नूंह में कई दिनों तक इंटरनेट बंद रहा। हालाँकि, अब वहाँ हालात बेहतर हो गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)