Dausa Road Accident: राजस्थान के दौसा जिले में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में छह लोगों के मौत हो गई और 15 से अधिक घायलों हो गए। चार गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है। मंगलवार दोपहर अलवर-करौली राजमार्ग के उकरुंद गांव के पास स्थित हुडला पेट्रोल पंप और पिलवा मोड के पास यात्रियों से भरी जीप और कोल्ड ड्रिंक से भरे मिनी ट्रक में आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हुई।
चार लोगों की मौके पर ही मौत
हादसे में जीप में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अस्पताल ले जाते समय दो लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सभी घायलों को एम्बुलेंस और पुलिस जीप की मदद से महुवा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां से कुछ गंभीर लोगों को एसएमएस अस्पताल रेफर किए जाने की भी खबर है. मंडावर थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि मृतकों में दो की ही पहचान हो पाई है। इनमें मुकेश बैरवा (27) पुत्र लक्ष्मण बैरवा निवासी उकरूंद, मंडावर और रमेश (40) पुत्र नारेड़ा निवासी बराबास मंडावर हैं।
ये भी पढ़ें..Chess World Cup: 18 साल के प्रज्ञानानंद के पास कार्लसन को हराकर इतिहास रचने का सुनहरा मौका
जीप में 18 यात्री थे सवार
कोल्ड ड्रिंक से भरा ट्रक अलवर की ओर से महवा आ रहा था। सवारियों से भरी जीप महवा से मंडावर जा रही थी। महवा-अलवर स्टेट हाइवे पर उकरुंद गांव के बाहर हुडला पेट्रोल पंप के पास ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी। जीप में 18 यात्री सवार थे। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ट्रक पलट गया। जीप के परखच्चे उड़ गए। चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)