Thursday, October 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशPrabal Revolver: भारत की लॉन्ग रेंज रिवॉल्वर ‘प्रबल’ की बुकिंग शुरू, जानें...

Prabal Revolver: भारत की लॉन्ग रेंज रिवॉल्वर ‘प्रबल’ की बुकिंग शुरू, जानें क्या है इसकी खासियत

prabal-revolver

Prabal Revolver: कानपुरः भारत की पहली लंबी दूरी की रिवॉल्वर ’प्रबल’ की लॉन्चिंग के बाद अब इसकी बिक्री शुरू होने जा रही है। सोमवार को इसकी औपचारिक शुरुआत की गई। इस रिवॉल्वर का निर्माण सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी एडवांस्ड वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (AWEIL) कानपुर ने किया है। यह हल्के वजन की 0.32 बोर रिवॉल्वर 50 मीटर से अधिक दूरी पर लक्ष्य को भेदने में सक्षम है।

’प्रबल’ रिवॉल्वर की खासियत

रिवॉल्वर के पहले संस्करणों में कारतूस डालने के लिए उसे मोड़ना पड़ता था, इसके अलावा, बाजार में उपलब्ध सभी रिवॉल्वर की रेंज केवल 20 मीटर तक होती है, लेकिन प्रबल की रेंज 50 मीटर तक है। कार्ट्रिज को डालने के लिए इसे मोड़ना नहीं पड़ता, बल्कि साइड स्विंग से कार्ट्रिज को डाला जाता है। इसका वजन केवल 675 ग्राम (बिना कारतूस के) है और इसकी बैरल की लंबाई 76 मिमी है। जबकि इसकी कुल लंबाई 177.6 मिमी है। है। इसे सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी एडवांस्ड वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (AWEIL) कानपुर द्वारा विकसित किया गया है। फिलहाल स्टॉक सीमित है इसलिए रिवॉल्वर ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर बेची जाएगी।

सोमवार को ऑनलाइन बुकिंग के जरिए इसकी लॉन्चिंग भी शुरू कर दी गई है। स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री (एसएएफ), कानपुर के कार्यकारी निदेशक राजीव शर्मा ने कहा कि एडब्ल्यूईआईएल अर्मापुर, कानपुर में रक्षा उत्पाद बनाने वाली एक सरकारी कंपनी है। इसमें पूर्ववर्ती आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) की आठ फैक्ट्रियां शामिल हैं और यह मुख्य रूप से भारतीय सशस्त्र बलों, विदेशी सेनाओं और घरेलू नागरिक उपयोग के लिए छोटे हथियार और बंदूकें बनाती है।

ये भी पढ़ें..कोलकाता में चिटफंड ग्रुप के निदेशक गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में…

इसके जरिए देश की पहली साइड स्विंग और 50 मीटर दूरी की रिवॉल्वर ’प्रबल’ तैयार की गई है। इस आधुनिक रिवॉल्वर की खास बात यह है कि यह बेहद हल्की है। साथ ही यह अब तक की सबसे घातक दूरी वाली रिवॉल्वर है। महिलाएं सुरक्षा के लिए इसे पर्स में भी रख सकती हैं। इसकी बुकिंग आज से ऑनलाइन शुरू कर दी गई है। इसे ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की साइट पर जाकर बुक किया जा सकता है। कार्यकारी निदेशक ने बताया कि प्रबल रिवॉल्वर 18 अगस्त को लॉन्च किया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें