Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमJharkhand: कमल भूषण हत्याकांड का मुख्य आरोपी छोटू कुजूर ने किया सरेंडर

Jharkhand: कमल भूषण हत्याकांड का मुख्य आरोपी छोटू कुजूर ने किया सरेंडर

kamal-bhushan-murder-case-man-accused-arrested

रांची: जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड (Kamal Bhushan murder case) के मुख्य आरोपी छोटू कुजूर को रांची पुलिस ने रविवार को लोहरदगा जिले से गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले आज सुखदेव नगर थाना पुलिस ने हेसल के जतरा मैदान के पास छोटू कुजूर के घर पर कुर्की-जब्ती शुरू की।

कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में छोटू कुजूर के घर की कुर्की-जब्ती चल रही थी। इसी बीच छोटू ने पुलिस से संपर्क किया और घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई नहीं करने को कहा। वह समर्पण कर देगा। एक घंटे के अंदर ही उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। सुखदेव नगर थाना प्रभारी बिनोद कुमार ने बताया कि छोटू कुजूर को लोहरदगा से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद छोटू के घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई रोक दी गयी है। रांची पुलिस की टीम छोटू कुजूर से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें..झारखंड सरकार दे रही रोजगार का अवसर, इस योजना में करें ऑनलाइन आवेदन

2022 में की थी कारोबारी की हत्या

राजधानी के बड़े रियल एस्टेट और जमीन कारोबारी कमल भूषण की 30 मई 2022 को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या (Kamal Bhushan murder case) कर दी थी। छोटू कुजूर ने दावा किया था कि उसने ही कमल भूषण की हत्या की है। छोटू कुजूर ने कहा था कि कमल ने पुलिस के साथ मिलकर उसके परिवार को परेशान किया है। अगर अब पुलिस उसके परिजनों को परेशान करेगी तो वह रांची खाली कर देगा। हर पांचवें दिन एक हत्या होगी। उसने पहले भी कहा था कि वह कमल भूषण के बेटे को भी मार डालेगा और उसे ऐसा करने से कोई नहीं रोक पाएगा। इस मामले में रांची पुलिस छोटू कुजूर के भाई डबलू कुजूर, उसके बेटे राहुल कुजूर को गिरफ्तार कर कई अपराधियों को जेल भेज चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें