Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशMP Weather: मध्य प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय, इंदौर समेत इन जिलों...

MP Weather: मध्य प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय, इंदौर समेत इन जिलों में आज होगी बारिश

rain-weather-forecast

भोपाल: मध्य प्रदेश में कम दबाव के क्षेत्र के कारण मानसून फिर सक्रिय हो गया है और इसके साथ ही प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश (MP weather) का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार को राजधानी भोपाल समेत प्रदेश भर में झमाझम बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों ने रविवार को प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। विशेषकर रायसेन, छिंदवाड़ा, सिवनी, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, बैतूल, दमोह, हरदा, देवास और खंडवा में भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं, इस मानसून सीजन में पहली बार शनिवार को नर्मदापुरम स्थित तवा बांध के गेट खोले गए. बांध से पांच गेट पांच फीट तक खोलकर 42430 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जलग्रहण क्षेत्र में अच्छी बारिश (MP weather) और सारणी बांध से छोड़े गए पानी के कारण तवा बांध का जलस्तर बढ़ रहा है। शनिवार दोपहर तक बांध का जलस्तर 1163 फीट को पार कर गया। बांध का फुल टैंक लेवल 1166 फीट है। इधर, जबलपुर में बने बरगी बांध का लेवल 421.75 मीटर तक पहुंच गया है. बांध 92 प्रतिशत भर चुका है। बरगी बांध के नौ गेट भी इस सीजन में तीसरी बार शनिवार शाम 1.16 मीटर तक खोल दिए गए।

ये भी पढ़ें..MP: मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को हटाने की मांग, नेता प्रतिपक्ष ने EC…

शनिवार को सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक सिवनी में 41, नरसिंहपुर में 29, इंदौर में 25, उमरिया में 21, खरगोन में 20, खंडवा में 17, धार में 13, छिंदवाड़ा में 12, दमोह में 11, मंडला में 11। नर्मदापुरम और पचमढ़ी में नौ, जबलपुर में 7.4, भोपाल में छह, बैतूल में चार, मलाजखंड और उज्जैन में दो-दो, खजुराहो में 1.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, ग्वालियर, गुना, राजगढ़ और सागर में बूंदाबांदी हुई। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के वरिष्ठ विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि मध्य प्रदेश में मानसून द्रोणिका के पहुंचने के साथ ही मानसून (MP weather) की गतिविधियां तेज होने लगी हैं। रविवार को शहडोल, रीवा, जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर संभाग के जिलों में रुक-रुक कर बारिश (MP weather) हो सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें