Friday, January 3, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डकुदरत का कहर: घूमने गए एक ही परिवार के 5 लोगों की...

कुदरत का कहर: घूमने गए एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत, घर में पसरा मातम

Uttarakhand landslide 5 killed Haryana

Uttarakhand landslide: उत्तराखंड के पौडी गढ़वाल में एक दर्दनाक हादसे में हरियाणा के एक बैंक मैनेजर समेत 5 लोगों की मौत हो गई। परिवार के पांच लोगों की मौत से गांव में मातम पसर गया है। बता दें कि कुरुक्षेत्र शहर के सेक्टर-4 में रहने वाले एक परिवार के 6 लोग उत्तराखंड घूमने गए थे, जहां वे भूस्खलन की चपेट में आ गए। खबरों के मुताबिक, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर के पास मोहन चट्टी गांव में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में परिवार के सभी सदस्य बह गए।

छूट्टी में परिवार के साथ पहाड़ों पर गई थी घूमने

ये सभी एक रिसॉर्ट में रुके थे। हादसे में बैंक मैनेजर कमल वर्मा, पत्नी निशा, बेटे निर्मित,भतीजे निशांत और पानीपत के इसराना गांव निवासी साला मोंटी की मौत हो गई। हालांकि कमल वर्मा की बेटी कृतिका इस हादसे में एकमात्र जीवित बची हैं। बैंक मैनेजर कमल वर्मा समेत परिवार के पांच सदस्यों की मौत से सेक्टरवासियों में शोक की लहर दौड़ गई। कमल वर्मा यूनियन बैंक शाखा पानीपत में मैनेजर थे। रविवार को छुट्टी होने के कारण कमल वर्मा अपने परिवार सहित अपने जीजा मोंटी और भतीजे निशांत के साथ पहाड़ों पर घूमने गये थे।

ये भी पढ़ें..1995 के दोहरे हत्याकांड मामले में बिहार के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह दोषी करार, सुप्रीम कोर्ट ने पलटा HC फैसला

शव पहुंचते ही घर में मची चीख पुकार

यहां मोहन चट्टी में बने एक रिसॉर्ट में रुका था। घटना से ठीक पहले कमल ने अपने दोस्तों और परिवार को अपने सुरक्षित पहुंचने की जानकारी दी थी। देर शाम निशांत और निर्मित के शव सेक्टर-4 पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई। अपने दोनों पोतों के शव देख कर माया देवी का कलेजा फट गया। निशांत की मां मोनिका बार-बार बेहोश हो जा रही थीं। वहीं बहन रितिका के आंसू भी नहीं रुक रहे थे। रिश्तेदारों से लेकर आस-पड़ोस के लोग किसी तरह उन्हें ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन यह देखकर हर किसी की आंखें नम थीं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें