Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमलव मैरिज से गुस्साए परिजनों ने युवती को उतारा मौत के घाट,...

लव मैरिज से गुस्साए परिजनों ने युवती को उतारा मौत के घाट, तीन पर केस

murder-in-solan

 

गुरुग्रामः मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। प्रेम विवाह के बाद पति के साथ ससुराल में रह रही युवती की उसके मां, पिता और भाई ने हत्या कर दी। फिर शव को अपने साथ ले गए और उसका अंतिम संस्कार किया। इस घटना के वक्त लड़की का पति घर पर नहीं था। यह घटना सेक्टर-102 स्थित रफ एलॉय सोसायटी की है।

जानकारी के मुताबिक अंजलि (22) नाम की लड़की ने 19 दिसंबर 2022 को अपने ही गांव सुरहेती जिला झज्जर के रहने वाले संदीप से प्रेम विवाह किया था। संदीप गुरुग्राम के एक बार में बाउंसर का काम करता है। पिछले कुछ दिनों से उसका साला कुणाल और कुणाल की पत्नी भी संदीप के साथ आकर रहने लगे। गुरुवार को संदीप अपनी बहन और मौसी के घर सिंधारा चढ़ाने गया था। उनकी पत्नी, साला और साले की पत्नी फ्लैट पर ही थे।

संदीप ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे उसके एक साथी ने फोन कर बताया कि उसकी पत्नी अंजलि की मौत हो गयी है। अंजलि के परिजन उसके गांव सुरहेती में अंतिम संस्कार कर रहे हैं। इस सूचना पर जब वह गुरुग्राम स्थित फ्लैट पर आये तो फ्लैट पर ताला लगा मिला। उसे वहां कोई नहीं मिला।

संदीप ने आरोप लगाया कि अंजलि के पिता, मां, भाई और उसके भाई की पत्नी ने अंजलि की हत्या कर दी और सुरहेती गांव ले जाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने संदीप की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धनकोट चौकी में मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ेंः-जम्मू कश्मीर: उरी में लश्कर के 8 आतंकी मददगार गिरफ्तार, कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद

चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रदीप ने बताया कि घटना के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने तीन आरोपियों अंजलि के पिता कुलदीप, मां रिंकी और भाई कुणाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि वे अंजलि से उनकी मर्जी के खिलाफ शादी करने से नाराज थे। इसलिए उसकी हत्या की गयी है। पोस्टमार्टम में हत्या का खुलासा न हो इसलिए अंजलि के शव को जला दिया गया।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें