Saturday, October 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh Chunav 2023: कांग्रेस ने गठित की PAC, कुमारी शैलजा बनीं अध्यक्ष

Chhattisgarh Chunav 2023: कांग्रेस ने गठित की PAC, कुमारी शैलजा बनीं अध्यक्ष

kumari-selja

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Chunav 2023) होने हैं। चुनाव के लिए प्रमुख पार्टियों ने कमर कस ली है। एक दिन पहले ही बीजेपी ने 90 में से 21 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, जिसके बाद कांग्रेस ने गुरुवार देर शाम अपनी छत्तीसगढ़ इकाई के लिए राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) का गठन किया, जिसकी अध्यक्षता पार्टी महासचिव और राज्य प्रभारी कुमारी शैलजा (kumari Selja) करेंगी।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए पीएसी (Chhattisgarh PAC) के गठन को मंजूरी दे दी। कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की ओर से जारी सूची में कमेटी का प्रभारी कुमारी शैलजा (kumari Selja) को बनाया गया है। वहीं, कमेटी में सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव भी शामिल हैं. बता दें कि कमेटी की इस जारी सूची में दीपक बैज समेत 14 नेताओं को जगह मिली है।

ये भी पढ़ें..सीएम भूपेश के खिलाफ मैदान में उतरेंगे भतीजे विजय बघेल, पाटन सीट से लड़ेंगे…

टिकट न मिलने पर भाजपा नेता की बिगड़ी तबीयत

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Chunav 2023) के लिए 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें रायगढ़ विधानसभा के अंतर्गत खरसिया और धरमजयगढ़ के भी प्रत्याशी घोषित किये गये हैं। संगठन ने खरसिया से महेश साहू और धरमजयगढ़ से हरीश चंद्र राठिया को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। कल देर रात घोषणा के बाद छर्राटांगर गांव स्थित राधेश्याम राठिया के निजी आवास पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया। बताया जा रहा है कि इस फैसले से उन्हें मानसिक आघात पहुंचा है, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई और इलाज चल रहा है। इस बार बीजेपी के बड़े चेहरे के तौर पर राधेश्याम राठिया और हरिश्चंद्र राठिया का नाम प्रमुखता से उभर रहा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें