देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में इस साल भी प्राकृतिक आपदा ने जमकर कहर बरपाया है। अतिवृष्टि के कारण राज्य में अब तक कुल 74 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 43 लोग घायल हुए हैं। राज्य के तीन जिलों में कुल 19 लोग लापता हैं. मद्महेश्वर घाटी से 293 तीर्थयात्रियों को सफलतापूर्वक बचाया गया। राज्य में 20 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी किया गया है।
राज्य आपदा प्रबंधन के मुताबिक 15 जून से अब तक 11 जिलों में अतिवृष्टि के कारण कुल 74 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से सबसे अधिक रुद्रप्रयाग जिले में 19, चमोली, पौड़ी, उत्तरकाशी जिले में 08-08, उधमसिंह नगर में 07, देहरादून 06, हरिद्वार और टिहरी जिले में 05-05, नैनीताल एवं पिथौरागढ़ में 03-03, बागेश्वर जिले में 02 लोगों की मौत हुई है। चम्पावत, अल्मोडा जिले में अतिवृष्टि से मरने वालों की संख्या शून्य है। राज्य में आपदा के दौरान 43 लोग घायल हुए हैं. इनमें सबसे अधिक उत्तरकाशी में 18, पौडी में 07, रूद्रप्रयाग में 05, टिहरी व देहरादून में 03-03, अल्मोडा व उधम सिंह नगर में 02-02 तथा हरिद्वार में 01 घायल हुआ। इसके अलावा कुल 19 लोग लापता हैं. रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड हादसे में 15, पौडी जिले के 03 और उधम सिंह नगर का 01 लापता हैं. जिनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है।
यह भी पढ़ेंः-उत्तराखंड में बारिश का कहर, हेलंग में गिरा मकान, दो की मौत, IMD ने…
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में 17 अगस्त (गुरुवार) को चंपावत, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौडी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 16 और 17 अगस्त को भी बारिश की संभावना है, हालांकि बारिश में कमी आएगी। 19 और 20 को फिर से बारिश बढ़ने की संभावना है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)