बदायूंः जिले के कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक पति ने अपनी पत्नी और छह माह की बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार भुड़ेली गांव में रहने वाले अखिलेश ने बिहार की खुशबू से प्रेम विवाह किया था। उसकी छह माह की बेटी थी। उसने अपनी दो छोटी बहनों के सामने अपनी पत्नी खुशबू और छह माह की मासूम बेटी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। दोहरे हत्याकांड से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर एसएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें..‘किसी चुनौती के सम्मुख, कभी झुके नहीं हैं’, CM योगी ने…
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि घर में रोज-रोज के झगड़ों से तंग आकर उसने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी। घटना के वक्त उसकी बहनें भी मौजूद थीं, लेकिन छोटी होने के कारण वह इसका विरोध नहीं कर सकी। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)