Friday, January 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डMP: मध्य प्रदेश में इस दिन से सक्रिय होगा नया सिस्टम, इन...

MP: मध्य प्रदेश में इस दिन से सक्रिय होगा नया सिस्टम, इन भागों में भारी बारिश के आसार

chhattisgarh - Heavy rain

भोपाल:  मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में 18 अगस्त के बाद साइकोनिक सकुर्लेशन सक्रिय हो रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक एक बार फिर बारिश शुरू हो सकती है। उससे पहले अगले दो दिनों तक हल्की बारिश का दौर रहेगा। बुधवार को भोपाल, इंदौर सहित प्रदेश के कुछ हिस्सों में बुंदाबांदी भी हो सकती है। इससे दिन व रात के तापमान में गिरावट आएगी।

मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात के ऊपर सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण के कारण पिछले कुछ दिनों से राज्य में बूंदाबांदी हो रही है। मंगलवार को प्रदेश के गुना में हल्की बारिश हुई। वहीं, भोपाल, सागर, पचमढ़ी, इंदौर व सतना में हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानकों अनुसार फिलहाल कोई भी शाक्तिशाली सिस्टम सक्रिय नहीं है। इस वजह से राज्य में भारी बारिश नहीं हो रही है और बारिश के आंकड़ों में कमी आ रही है। अब तक राज्य में सामान्य से 5 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में बारिश का कहर, हेलंग में गिरा मकान, दो की मौत, IMD ने जारी किया अलर्ट

पूर्वी भाग में 3% कम वर्षा दर्ज की गई है और पश्चिमी भाग में 7% कम वर्षा दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन का कहना है कि 18 अगस्त से मानसून ट्रफ लाइन सामान्य होने की उम्मीद है। इसके अलावा चक्रवाती हवाओं का घेरा भी सक्रिय रहेगा। इसके चलते राज्य के पूर्वी हिस्से में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक मौजूदा परिस्थितियों के असर से प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम संभाग में पिछले कुछ दिनों से चल रही हल्की बूंदाबांदी अगले 24 घंटों तक जारी रहेगी। यहां धूप-छांव का मौसम रहेगा। जबलपुर-ग्वालियर में भी कहीं हल्की बूंदाबांदी होगी तो कहीं धूप-छांव रहेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें