spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशHar Ghar Tiranga: CM योगी ने की ’हर घर तिरंगा’ अभियान की...

Har Ghar Tiranga: CM योगी ने की ’हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत, सोशल मीडिया प्रोफाइल की बदली डीपी

cm-yogi-har-ghar-tiranga

Har Ghar Tiranga: लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर ’हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की। सीएम ने प्रदेशवासियों से आजादी के अमृत महोत्सव में भागीदार बनने की अपील भी की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने तिरंगे के साथ सेल्फी भी ली। उन्होंने राज्य के लोगों से 77वें स्वतंत्रता दिवस से पहले इस अभियान से जुड़ने की अपील की। गौरतलब है कि पिछले साल भी योगी सरकार ने प्रदेश में 4.5 करोड़ तिरंगे फहराकर एक बड़ी मिसाल पेश की थी। वहीं, इस साल भी आवासीय, गैर आवासीय भवनों, सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों, संस्थानों आदि की इमारतों पर शान से तिरंगा फहराकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास है।

मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर न सिर्फ हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की, बल्कि अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर तिरंगे की तस्वीर अपलोड कर दी। आजादी के अमृत के इस दूसरे स्वतंत्रता दिवस पर एक सप्ताह तक विभिन्न आयोजन होने हैं। 13 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान और 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस पर राज्य के सभी जिलों में मौन जुलूस निकालना है। भारत विभाजन की भयावहता को याद करते हुए उस दौरान हुई हिंसा के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके अलावा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत मिट्टी के दीये जलाए जाएंगे और वीर बलिदानियों को याद कर नमन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..Bharat Jodo Yatra 2 : भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण…

इधर, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के सभी जिलों में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिलों में स्वतंत्रता सेनानियों, सैन्य बलों, केंद्रीय पुलिस बल और पुलिस विभाग के बलिदानियों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा और कवि सम्मेलन और मुशायरे का भी आयोजन किया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा और मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक विद्यालय रविवार को भी खोले गए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर विद्यार्थियों के लिए मध्याह्न भोजन की भी विशेष व्यवस्था की गयी है। गौरतलब है कि योगी सरकार ने स्कूलों में हर घर तिरंगा और मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की तारीखवार रूपरेखा तय कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें