इंदौर: शहर में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित सिल्वर स्टार सिटी की है। यहां शनिवार को भीड़ ने चोरी के दो आरोपियों को न सिर्फ पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा, बल्कि उनके बाल भी काट दिए। देर रात घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
दोेस्त को फोन कर बुलाया फिर उसकी भी की पीटाई
राजेंद्र नगर थाना पुलिस के मुताबिक, कुंदन नगर (द्वारकापुरी) निवासी कुणाल प्यारेलाल और संतोष सरदार शनिवार दोपहर निर्माणाधीन मकान पर गए थे। इस दौरान केबल का तार काटते समय लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने दोनों को कॉलोनी में ही एक पेड़ से बांध दिया। लोगों ने दोनों को पाइप और डंडे से पीटकर घायल कर दिया और एक सैलून संचालक को बुलाकर उनके बाल कटवाये। भीड़ ने कुणाल के फोन से उसके दोस्त रजत को भी बुला लिया और उसकी भी पिटाई कर दी। रजत ने कुणाल और संतोष की पिटाई करा दी। घटना का वीडियो रात में वायरल हो गया। पुलिस ने रात में ही बंधक बनाकर पिटाई करने वालों के खिलाफ शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली, जबकि ठेकेदार राहुल मेहरा की शिकायत पर संतोष और कुणाल पर चोरी का मामला दर्ज किया गया। देर रात तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया। इनमें हेयर कटिंग सैलून संचालक भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-लखनऊ पुलिस मित्र परिवार ने लोहिया संस्थान में रक्तदान शिविर को बनाया सफल
पुलिस ने राहुल पुत्र श्यामलाल मेहरा को फरियादी बनाया है। राहुल ने बताया कि उनका काम सिल्वर स्टार सिटी में चल रहा है। दोपहर में गगन चौहान सीढ़ी लेने गया। दोनों आरोपी चोरी करते दिखे तो उन्हें पकड़ लिया गया। आरोपियों ने चोरी की बात कबूल कर ली। मौके से तार काटने के औजार और कटे हुए तार मिले। कुछ ही देर में भीड़ जमा हो गई और आरोपी को पेड़ से बांध दिया। राजेंद्र नगर थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर ने बताया कि चोरी करते पकड़े जाने पर भीड़ ने दो लोगों की पिटाई कर दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है। वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई है। बाल काटने वाले युवक समेत तीन को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)