Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशइमाम बुखारी के बयान पर मोहसिन रजा का पलटवार, बोले-अब उनकी दुकान...

इमाम बुखारी के बयान पर मोहसिन रजा का पलटवार, बोले-अब उनकी दुकान बंद हो गई है..

mohsin-raza

लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम बुखारी पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी दुकान बंद हो गई है। इसलिए वह चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी मुसलमानों के मन की बात सुनें। सच तो यह है कि वह मुसलमानों से नहीं बल्कि अपनी बात कहना चाहते हैं और अब ऐसा होने वाला नहीं है।

भाजपा नेता मोहसिन रजा ने शनिवार को कहा कि देश में पहली बार नरेंद्र मोदी सरकार में मुसलमानों को बिना किसी भेदभाव के हर योजना का लाभ दिया जा रहा है। पिछड़े पसमांदा मुसलमानों को मुख्यधारा में लाया जा रहा है। बुखारी के नफरत की राजनीति वाले बयान पर मोहसिन रजा ने कहा कि वह मुरादाबाद, भागलपुर और मेरठ को भूल गए। अब विधानसभा के पटल पर मुरादाबाद दंगे की रिपोर्ट आ गई है। वे भूल गए कि दंगे किसने कराए थे। इन लोगों के नाम आ गये हैं। ये लोग कांग्रेस के साथ मिलकर नफरत फैलाने में शामिल थे।

ये भी पढ़ें..नहरी पानी चोरी की समस्या से परेशान किसानों ने लगाया जाम,…

पूर्व मंत्री ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। खासकर मुस्लिम समुदाय की चिंता प्रधानमंत्री मोदी को है। पहले लोग चर्चा तो करते थे लेकिन मुसलमानों के लिए कुछ नहीं करते थे। चाहे उज्ज्वला योजना हो, जनधन योजना हो, कोरोना का टीकाकरण हो या राशन देने की योजना हो, देश के पिछड़े मुसलमानों को लाभ हुआ है। बुखारी जैसे लोगों का दर्द ये है कि उनकी दुकानें बंद हो गई हैं। दरअसल, जामा मस्जिद के इमाम बुखारी का बयान आया है कि प्रधानमंत्री मोदी को अपने मन की बात करने की बजाय मुसलमानों के मन की बात सुननी चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें