Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डशरद पवार से मिले डिप्टी सीएम अजित पवार, एक घंटे से ज्यादा...

शरद पवार से मिले डिप्टी सीएम अजित पवार, एक घंटे से ज्यादा चली सीक्रेट मीटिंग

Ajit Pawar met Sharad Pawar

 

मुंबईः महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) ने पुणे के कोरेगांव में एक व्यवसायी के आवास पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। बैठक करीब आधे घंटे तक चली और बैठक के दौरान एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल भी मौजूद रहे। हालांकि, इस मुलाकात के बारे में दोनों नेताओं की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई। इसलिए इस मुलाकात की काफी चर्चा हो रही है।

पुणे में चांदनी चौक फ्लाईओवर के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) शनिवार को पुणे में थे। इसी तरह, शरद पवार कोरेगांव स्थित व्यवसायी अतुल चोरडिया से भी मिलने उनके आवास पर गए। इसी तरह, चोरडिया के आवास पर जयंत पाटिल भी मौजूद थे। इस बीच अजित पवार भी अतुल चोरडिया के बंगले पर पहुंचे और शरद पवार से आधे घंटे तक चर्चा की। इसके बाद शरद पवार तो वहां से चले गए लेकिन अजित पवार ने एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल के साथ बैठक भी की। इसके बाद अजित पवार कारोबारी अतुल चोरडिया के बंगले से बाहर निकले।

ये भी पढ़ें..झगड़ालू-निकम्मी और घोटालों में डूबी बता केजरीवाल सरकार पर भड़कीं BJP नेता बांसुरी स्वराज

गौरतलब है कि अजित पवार अपने समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी-शिवसेना सरकार में शामिल हुए और उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। इसके बाद से ही एनसीपी में फूट की चर्चा जोरों पर थी। अजित पवार ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पार्टी पर अपना अधिकार जताया था। हालांकि शरद पवार ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा कि एनसीपी में कोई फूट नहीं है। इसके बाद आज शरद पवार और अजित पवार की ये मुलाकात हुई है। इसलिए इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं गर्म हो गई हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें