Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयूपी में रविवार को भी खुलेंगे स्कूल, बच्चों के लिए की जाएगी...

यूपी में रविवार को भी खुलेंगे स्कूल, बच्चों के लिए की जाएगी विशेष व्यवस्था

 

लखनऊः आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा और मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए उत्तर प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक विद्यालय भी रविवार यानी 13 अगस्त को खुलेंगे। इस मौके पर स्टूडेंट्स के लिए मिड-डे मिल की भी विशेष व्यवस्था की जायेगी।

दरअसल, योगी सरकार ने स्कूलों में हर घर तिरंगा और मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की तिथिवार रूपरेखा तय कर दी है। इसके मुताबिक 13 अगस्त को सभी स्कूलों में छात्रों के बीच कविता गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सार्वजनिक अवकाश के चलते शासन ने सभी स्कूलों के बच्चों के लिए विशेष मध्याह्न भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। अब महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं निदेशक मध्याह्न भोजन प्राधिकरण विजय किरन आनंद ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

शासन से मिला है ये निर्देश

महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से जारी आदेश में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि आजादी का अमृत महोत्सव योजना के समापन समारोह के तहत 09 से 15 अगस्त तक सभी ग्राम पंचायतों में दिशा-निर्देशों के अनुपालन में मेरी माटी मेरा का आयोजन किया जाएगा। राज्य में देश कार्यक्रम, नगर पंचायत, स्थानीय नगर निकायों में कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं। शासन से प्राप्त निर्देश के अनुसार 13 अगस्त रविवार को भी स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं। आजादी के ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अवसर पर इस दिन सार्वजनिक अवकाश होने की स्थिति में विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं के बीच विशेष मध्याह्न भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

यह भी पढ़ेंः-ED ने तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी से जुड़े धन शोधन मामले दाखिल किया आरोप पत्र

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त निर्देश में यह स्पष्ट किया गया है कि सभी विद्यालयों के दैनिक आयोजनों की फोटो विभागीय पोर्टल पर अपलोड की जायेगी। साथ ही कार्यक्रम में शामिल शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की जिलेवार संख्या भी निदेशालय के संबंधित नोडल अधिकारी को उपलब्ध करायी जाये।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें