Tuesday, December 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियानोट छापने की मशीन के साथ 9 गिरफ्तार, 50 लाख रुपए के...

नोट छापने की मशीन के साथ 9 गिरफ्तार, 50 लाख रुपए के नकली नोट बरामद

fake-currency-seized-nine-arrested

काठमांडू: नेपाल पुलिस ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर 52 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किये हैं। इस काम में शामिल नौ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।

काठमांडू पुलिस प्रमुख एसएसपी दान बहादुर कार्की ने कहा कि बुटवल से काठमांडू आ रही एक पर्यटक बस में नकली नोट पाए जाने की रिपोर्ट के बाद छापेमारी की गई। यह नोट बस के ड्राइवर के पास रखे बक्से से बरामद हुए। बस ड्राइवर को काबू कर उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने काठमांडू में भी एक जगह छापेमारी की।

एसएसपी कार्की के मुताबिक ये नकली नोट काठमांडू में ही छापे गए थे। बस ड्राइवर के बयान के आधार पर छापेमारी के बाद नकली नोट छापने की मशीन और भारी मात्रा में कागज भी बरामद किया गया। पुलिस ने इस काम में शामिल होने के आरोप में अब तक 9 लोगों को हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ेंः-Srijan Scam: मुख्य आरोपी रजनी प्रिया को कोर्ट ने 21 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा

पुलिस के मुताबिक एक लाख रुपये के बदले तीन लाख रुपये के नकली नोट देने का धंधा चल रहा था। इस नकली नोट कारोबार का मुख्य आरोपी अर्जुन सुवेदी हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, वह विभिन्न आपराधिक मामलों में सात बार जेल जा चुका है। सुवेदी के अलावा पुलिस ने सुशील कार्की, शिव भंडारी, मिलन भंडारी, कृष्णा भंडारी, युवराज राय, अर्जुन बुद्ध, सागर आचार्य और पार्वती नेपाली को भी गिरफ्तार किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें