No Confidence Motion: अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का आज अंतिम दिन है। सांसद में सरकार और विपक्ष का वार पलटवार जारी है। वहीं मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब देंगे। पीएम मोदी शाम 4 बजे लगातार तीन दिनों तक विपक्ष द्वारा लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देंगे। हालांकि इस अविश्वास प्रस्ताव से मोदी सरकार को किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं हैं। क्योंकि एनडीए के पास बहुमत से ज्यादा वोट हैं, बीजेपी के पास खुद 303 सांसद हैं, जबकि बहुमत के लिए सिर्फ 272 सांसदों की जरूरत है।
PM मोदी ने मंत्रियों से साथ की बैठक
वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले गुरुवार को संसद भवन पहुंचे पीएम मोदी ने मानसून सत्र की रणनीति और अविश्वास प्रस्ताव पर अब तक हुई चर्चा को लेकर अपने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ एक बैठक की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में हुई बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी सहित अन्य कई मंत्री भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें..Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे का आज 7वां दिन, जानें- अब तक जांच में क्या-कुछ हुआ?
आपको बता दें कि मानसून सत्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर 8 और 9 अगस्त को संसद के निचले सदन में बहस हुई थी। जहां राहुल गांधी सहित विपक्षी तमाम सांसदों ने सरकार पर कई सवाल उठाए तो वहीं सरकार की ओर से स्मृति अमित शाह समेत कई सासंदों ने जवाब दिए। तो वहीं आज सदन में पीएम मोदी जवाब देंगे। पीएम मोदी शाम 4 बजे इस मुद्दे पर लोकसभा में जवाब देंगे।
अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
गौरतलब है कि लोकसभा में बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस की तरफ से बोलते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने मणिपुर के हालात का जिक्र करते हुए यह आरोप लगाया कि अहंकार में डूबी मोदी सरकार ने मणिपुर को तोड़ दिया है, दो भागों में बांट दिया है। राहुल ने कहा कि मणिपुर की सरकार ने भारत को मार डाला है। वहीं राहुल ने सत्ता पक्ष की ओर इशारा करते हुए यहां तक कह दिया, आप देशप्रेमी नहीं आप देशद्रोही हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)