Jyoti Maurya Case: प्रयागराजः पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने उन पर गंभीर आरोप लगाये हैं। जिसकी जांच चल रही है। इसी मामले में आलोक मौर्या बुधवार को जांच कमेटी के सामने पेश हुए। उन्होंने कमेटी के समक्ष कहा कि मैंने ज्योति मौर्य पर जो भी आरोप लगाए हैं। मुझे उन्हें साबित करने के लिए कुछ दिन का समय दिया जाए।
कमेटी ने आलोक मौर्य को ठोस सबूत पेश करने के लिए बीस दिन का समय दिया है। आलोक मौर्या ने मीडिया से कहा कि जांच कमेटी निष्पक्षता से अपना काम कर रही है। मैंने ज्योति मौर्या पर जो भी आरोप लगाए हैं। मेरे पास उसके खिलाफ ठोस सबूत हैं। जांच अधिकारी अपर आयुक्त प्रशासन अमृतलाल ने बताया कि आलोक मौर्या 28 अगस्त को दोबारा जांच कमेटी के सामने पेश होंगे। बता दें कि पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या मंगलवार को अचानक प्रयागराज पहुंचीं और सीधे जांच अधिकारी के दफ्तर पहुंच गईं। इसकी जानकारी जैसे ही उनके पति आलोक मौर्या को हुई वह भी कुछ देर बाद वहां पहुंच गए।
ये भी पढ़ें..अमित शाह का कांग्रेस पर तीखा हमला, बोले- सबसे ज्यादा नस्लीय…
इस मामले में जांच अधिकारी ने बताया कि ज्योति मौर्या ने अपना बयान दर्ज कराने के लिए समय मांगा है। जो उन्हें इसी सप्ताह दे दिया जाएगा। साथ ही उनके पति आलोक से साक्ष्य मांगा गया है। आलोक ने साक्ष्य पेश करने के लिए कुछ दिन का समय मांगा है। साक्ष्य मिलने के बाद आरोपों की निष्पक्षता से जांच की जाएगी। इसके बाद संबंधित लोगों से पूछताछ की जायेगी। ज्योति मौर्या का बयान वीडियोग्राफी के तहत महिला मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराने का निर्णय लिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)