Tuesday, April 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशपत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमी को उतारा था मौत के...

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमी को उतारा था मौत के घाट, 4 गिरफ्तार

 

बाराबंकी: टिकैतनगर थाना पुलिस ने बुधवार को संजीत हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। हत्या के आरोप में युवक की पत्नी, उसके पिता, भाई और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रेम प्रसंग में बाधक बन रहे पति की हत्या महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। इसके बाद रात में ही पिता और भाई के साथ मिलकर शव को जला दिया।

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बुधवार को घटना का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि नबीपुर गांव की रहने वाली महिला रामपता ने 8 अगस्त को तहरीर दी थी। इसमें उन्होंने बताया था कि उनकी बहू निशा ने अपने प्रेमी, पिता और भाई के साथ मिलकर उनके बेटे की हत्या कर दी है। रात में ही शव को जला दिया गया।

महिला की शिकायत के आधार पर टिकैतनगर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच करते हुए तमाम साक्ष्यों के आधार पर निशा, उसके प्रेमी गिरजोधन, पिता रामकेदार, भाई लोधी को भेलसर रोड से गिरफ्तार कर लिया। वे गांव से दूसरे शहर भागने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल, मृतक संजीत की जली हुई हड्डी और राख और घटना में इस्तेमाल किया गया दुपट्टा भी बरामद किया है।

यह भी पढ़ेंः-क्रेडिट कार्ड का अमाउंट बढ़ाने के नाम पर लोगों को लगाते थे चूना, साइबर टीम ने 4 को दबोचा

पूछताछ में हुआ घटना का खुलासा

पूछताछ में निशा ने बताया कि उसका गांव के ही गिरजोधन से प्रेम प्रसंग था। इस दौरान उन्होंने शारीरिक संबंध भी बनाए, जबकि इसकी जानकारी होने पर पति संजीत ने विरोध किया। उसे रास्ते से हटाने की योजना के तहत 25 जुलाई की रात संजीत को शराब पिलाकर दोनों ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। आत्महत्या का रूप देने के लिए संजीत के गले में रस्सी बांधकर शव को खिड़की से लटका दिया गया। इसके बाद निशा ने अपने पिता रामकेदार लोधी और भाई शिवराम लोधी को बुलाया और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से रात में ही शव को जला दिया। हत्या के चारों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें