Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशMP Weather: मध्य प्रदेश में बारिश पर लगा ब्रेक, बढ़ी उमस, जानिए...

MP Weather: मध्य प्रदेश में बारिश पर लगा ब्रेक, बढ़ी उमस, जानिए कब सक्रिय होगा मानसून?

भोपाल: प्रदेश में अगस्त के पहले सप्ताह में हुई भारी बारिश के बाद अब भारी बारिश का दौर थम गया है, हालांकि प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादलों की लुकाछिपी जारी है, लेकिन कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है। ऐसे में दिन और रात का तापमान बढ़ने लगा है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों तक राज्य में मौसम ऐसा ही रहने वाला है।

मध्य प्रदेश में अगस्त के पहले हफ्ते में अच्छी बारिश हुई। पूर्वी के साथ-साथ पश्चिमी हिस्से में भी बादल जमकर बरसे। नरसिंहपुर, सिवनी, जबलपुर समेत पूर्वी हिस्से के ज्यादातर जिलों में 3-4 दिनों तक जमकर बारिश हुई, लेकिन पिछले दो दिनों से तेज बारिश का दौर थम गया है. पिछले दो दिनों में मध्य प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी आई है. मंगलवार को उज्जैन और धार में बूंदाबांदी हुई। भोपाल में बादल छाये रहे. इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर समेत प्रदेश के कई शहरों में भी ऐसा ही मौसम रहा। कहीं भी भारी बारिश नहीं हुई. मौसम विभाग के मुताबिक पूरे सप्ताह इसी तरह का मौसम बना रहेगा।

यह भी पढ़ें-नूंह हिंसा के बाद हरियाणा में मुस्लिम व्यापारियों का बहिष्कार ! 50 पंचायतों ने जारी किया फरमान

प्रदेश में कोई भी मानसूनी सिस्टम सक्रिय नहीं होने के कारण अगले 24 घंटों में कहीं भी भारी बारिश का अनुमान नहीं है. कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है. भोपाल समेत कई अन्य जिलों में बादल छाए रहेंगे। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एचएस पांडे ने बताया कि प्रदेश में अभी नया सिस्टम सक्रिय नहीं हुआ है। इस कारण तेज बारिश नहीं हो रही है. बारिश होती रहेगी। नए सिस्टम के सक्रिय होने के बाद ही प्रदेश में फिर तेज बारिश शुरू होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें