Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP में कब होगी जातीय जनगणना?, मायावती ने उठाया सवाल, बोलीं-यह सामाजिक...

UP में कब होगी जातीय जनगणना?, मायावती ने उठाया सवाल, बोलीं-यह सामाजिक न्याय का मामला

mayawati

लखनऊः देश के कई राज्यों में जातीय जनगणना के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी इसे कराने की मांग जोर पकड़ रही है। इस मुद्दे को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि ओबीसी समाज की आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक स्थिति का सही आकलन करने और उसके अनुसार विकास योजना बनाने के लिए बिहार सरकार द्वारा कराई जा रही जाति जनगणना को पटना उच्च न्यायालय ने पूरी तरह से वैध कर दिया है। आखिर अब सबकी निगाहें यूपी पर टिकी हैं कि यहां ये जरूरी प्रक्रिया कब पूरी होगी?

मायावती ने कहा कि देश के कई राज्यों में जातीय जनगणना हो रही है। अब इसे यूपी में भी कराने की मांग जोर पकड़ रही है, लेकिन मौजूदा बीजेपी सरकार इसके लिए तैयार नहीं दिख रही है, यह बेहद चिंताजनक है, जबकि बीएसपी की मांग है कि सिर्फ यूपी ही नहीं, बल्कि केंद्र भी राष्ट्रीय स्तर जातीय जनगणना करानी चाहिए।

ये भी पढ़ें..Mera Mati Mera Desh : अमृत कलश यात्रा के साथ आज…

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि मंडल आयोग की सिफारिश लागू करने की तरह देश में जातीय जनगणना का मुद्दा राजनीति का नहीं बल्कि सामाजिक न्याय का मामला है। समाज के गरीब, कमजोर, उपेक्षित एवं शोषित लोगों को देश के विकास में उचित भागीदार बनाकर मुख्यधारा में लाने के लिए ऐसी गणना आवश्यक है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें