Thursday, January 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशज्ञानवापीः भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण टीम का सर्वे पूरा, गोपनीयता बनाए रखने पर...

ज्ञानवापीः भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण टीम का सर्वे पूरा, गोपनीयता बनाए रखने पर जोर

 

वाराणसीः भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने ज्ञानवापी परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच लगातार चौथे दिन सोमवार शाम को सर्वेक्षण प्रक्रिया पूरी की। सर्वे के बाद वादी व प्रतिवादी के अधिवक्ताओं के साथ एएसआइ की टीम भी कड़ी सुरक्षा के बीच परिसर से लौट गयी। मंगलवार सुबह से एएसआई की टीम दोबारा सर्वे करेगी।

लगन से काम कर रही टीम

चौथे दिन सर्वे की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वादी हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी ने मीडियाकर्मियों से कहा कि एएसआई की टीम पूरी लगन से काम कर रही है, कुछ भी छिपाया नहीं जाएगा। मस्जिद कमेटी भी सहयोग कर रही है। परिसर में जगह-जगह मशीनें लगाकर काम किया जा रहा है। रिपोर्ट से सारे सबूत मिल जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः-Solan Accident: सोलन में दो अलग-अलग हादसों में दो की मौत

गुम्बद के ऊपर सीढ़ियाँ व कलश

उन्होंने बताया कि परिसर के गुंबद पर सर्वेक्षण का काम आज भी जारी रहा। गुम्बद के ऊपर सीढ़ियाँ हैं, कलश हैं। टीम पश्चिमी गेट पर मशीन लगाकर कागजों पर हिसाब-किताब तैयार कर रही है। वहीं, सर्वे को लेकर एएसआई टीम के बयानों पर मुस्लिम पक्ष ने नाराजगी जताई है। वहीं, एएसआई टीम के अधिकारियों ने भी इस मामले में संयम बरतने की सलाह दी है। टीम के अधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से सर्वे की गोपनीयता बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की है। टीम का मानना ​​है कि सर्वे की गोपनीयता का हलफनामा कोर्ट में दिया जा चुका है। ऐसे में बयानबाजी से परेशानी बढ़ेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें