Thursday, January 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशSolan Accident: सोलन में दो अलग-अलग हादसों में दो की मौत

Solan Accident: सोलन में दो अलग-अलग हादसों में दो की मौत

himachal-accident

सोलन: जिले के अंतर्गत बद्दी में सोमवार सुबह भुड बैरियर के पास बद्दी की तरफ से एक मोटर साईकल (यूपी14 सीवाई– 4315) नालागढ़ की तरफ जा रहा था। सड़क पर कीचड़ होने से मोटरसाइकिल फिसल गई और मोटरसाइकिल सवार छिटककर जा गिरा। तभी, पीछे से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी मोटरसाइकिल सवार के सिर से पार हो गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मोटर साईकल चालक की पहचान संदीप चौबे निवासी उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है।

पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। जिसमें खुलासा हुआ कि हादसा गाड़ी के चालक द्वारा गाड़ी को तेज रफतारी, गफलत व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है । इस मामले में पुलिस थाना बद्दी में केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। एक अन्य सड़क हादसे में सोमवार सुबह दीपक कुमार निवासी नंगल खुर्द तहसील हरोली जिला ऊना तथा हरदीप सिंह ट्रक (एच पी20जे-0983) में नालागढ़ की तरफ से टाहलीवाल ऊना जा रहे थे ।

यह भी पढ़ेंः-कसौली-जंगेशू मार्ग पर भिड़े वाहन, आए दिन हो रहे हादसों से लोग परेशान

पंजैहरा से पीछे महादेव पुल के पास ट्रक अनियंत्रत होकर पुल की रेलिंग तोडता हुआ पुल के नीचे जा गिरा। इस हादसे में दीपक कुमार व चालक हरदीप सिंह को काफी चोटें आई जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा गाड़ी से निकालकर ईलाज के नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों द्वारा चालक हरदीप सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में पुलिस थाना नालागढ़ में मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने बताया कि इन दोनों ही मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें