Thursday, January 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशJhansi News: जयदीप कुशवाहा ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का नाम किया...

Jhansi News: जयदीप कुशवाहा ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का नाम किया रोशन

jhansi-news

झाँसीः कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। इस लोकोक्ति को झांसी के मध्यम वर्ग के परिवार में जन्मे जयदीप कुशवाहा ने सच कर दिखाया है। चौथी वाहिनी पीएसी, प्रयागराज में तैनात जयदीप पिछले 03 वर्षों से उत्तर प्रदेश पुलिस तीरंदाजी टीम के सदस्य हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस तीरंदाजी टीम के कोच प्रह्लाद चौहान के सानिध्य में जयदीप ने तीरंदाजी की बारीकियां सीखीं और उनकी छत्रछाया में रहकर 2022 में इण्डिया पुलिस गेम्स में स्वर्ण और रजत पदक जीतने के साथ-साथ वर्ल्ड पुलिस गेम्स में भारतीय पुलिस तीरंदाजी टीम का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त किया।

कनाडा के बिनपेग में 26 जुलाई से चल रहे वर्ल्ड पुलिस गेम्स की तीरंदाजी प्रतियोगिता के तीन अलग-अलग स्पर्धाओं में जयदीप ने 02 स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) और 01 रजत पदक (सिल्वर मेडल) जीता। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति कार्यालय में जयदीप कुशवाहा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी के कहा कि चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज के अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज जयदीप कुशवाहा ने कनाडा में चल रही अंतरराष्ट्रीय पुलिस गेम्स की प्रतिस्पर्धा वर्ल्डस पुलिस एवं फायर गेम्स 2023 में दो स्वर्ण एवं एक रजत पदक जीतकर झांसी का नाम गौरवान्वित किया है। जयदीप झांसी के कुम्हार का कुआं के रहने वाले हैं और पीएसी प्रयागराज में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें..विश्व आदिवासी दिवस: जनजातीय वाद्ययंत्रों की धुन में थिरकेंगे पैर, झूमेगा…

प्रतियोगिता में शामिल हुए 100 से अधिक देश

इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक देश सम्मिलित हुए थे। जिसमें भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। डॉ. संदीप सरावगी ने जयदीप सहित भारत के सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस अवसर पर जयदीप ने अपनी जीत का श्रेय कोच प्रह्लाद चौहान और परिजनों को दिया। उन्होंने कहा कि मेरे कोच व परिजन हर परिस्थिति में मेरा साथ देते रहे और सदैव मुझे प्रोत्साहित करते रहे। इस अवसर पर सदर विधायक प्रतिनिधि अनिल पाठक, धर्मेंद्र खटीक, राजेंद्र चतुर्वेदी (निवर्तमान जिला मंत्री), महेंद्र त्रिपाठी (माही), मुजीब खान, नीरज सिहोतिये (सभासद कैंट) एवं संघर्ष सेवा समिति से जिलाध्यक्ष अजय राय, बसंत गुप्ता, राकेश अहिरवार, सुशांत गेड़ा, संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, राजीव सिंह, रजक, त्रिलोक कटारिया, मिंटू वाल्मिकी, चंदन पाल, शैलेंद्र राय, महेश कुशवाहा और पूजा रायकवार मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें