Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डChandramukhi 2: सामने आया ’चंद्रमुखी 2’ से कंगना रनौत का फर्स्ट लुक,...

Chandramukhi 2: सामने आया ’चंद्रमुखी 2’ से कंगना रनौत का फर्स्ट लुक, एक्ट्रेस की खूबसूरती से नहीं हटेंगी निगाहें

kangana-ranaut-chandramukhi2

Chandramukhi 2: मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अब साउथ सिनेमा में भी कदम रख चुकी हैं। वह अभिनेता राघव लॉरेंस के साथ आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ’चंद्रमुखी 2’ (Chandramukhi 2) से लोगों को गुदगुदाने और डराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म का पहला भाग दर्शकों को काफी पसंद आया था। इसके बाद ही लोग इसके सेकेंड पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दर्शकों का इंतजार अब खत्म हो गया है कि मेकर्स ने फिल्म ’चंद्रमुखी 2’ (Chandramukhi 2) से एक्ट्रेस कंगना रनौत का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lyca Productions (@lycaproductions)

मेकर्स ने जारी किया लुक

शनिवार को लाइका प्रोडक्शंस की ओर से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का लुक शेयर करते हुए लिखा गया, ’यह खूबसूरती और यह पोज, जो हमारा ध्यान खींच रहा है। चंद्रमुखी 2 से कंगना रनौत का दमदार और खूबसूरत लुक जारी है। अलग-अलग फिल्मों ’फैशन’, ’तनु वेड्स मनु’, ’रानी लक्ष्मीबाई’ में कंगना का लुक दिखाने के बाद ’चंद्रमुखी 2’ में उनके किरदार की एक झलक दिखाई गई। चंद्रमुखी 2 एक्ट्रेस के लुक को देख फैंस उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..Ghoomer Trailer: जुनून और कड़ी मेहनत को दर्शाता है ’घूमर’ का…

नर्तकी की भूमिका निभाएंगी कंगना रनौत

’चंद्रमुखी 2’ (Chandramukhi 2)हिट तमिल हॉरर-कॉमेडी फिल्म ’चंद्रमुखी’ का सीक्वल है। पहले पार्ट में रजनीकांत और ज्योतिका मुख्य भूमिका में थे। सीक्वल फिल्म में राघव लॉरेंस और कंगना रनौत मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) नर्तकी की भूमिका में नजर आयेंगी जो एक राजा के दरबार में नृत्य करती है और अपनी सुंदरता और नृत्य के लिए प्रसिद्ध है। पी वासु द्वारा निर्देशित यह फिल्म लाइका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। यह फिल्म इस साल सितंबर में गणेश चतुर्थी के मौके पर पांच भाषाओं में रिलीज होगी। ’चंद्रमुखी 2’ (Chandramukhi 2) हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें