Thursday, November 7, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशHathras: हाथरस में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर ट्राॅली व डंपर में भिड़ंत में...

Hathras: हाथरस में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर ट्राॅली व डंपर में भिड़ंत में तीन श्रद्धालुओं की मौत

hathras-accident

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले (Hathras) में शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। दो घायल श्रद्धालुओं की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। 20 लोग घायल भी हैं। हादसा सादाबाद जलेसर रोड पर हुआ। यहां जलेसर की ओर से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली में डंपर ने सामने से टक्कर मार दी। लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से गोवर्धन परिक्रमा के लिए जा रहे थे।

हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। इसके बाद पुलिस पहुंची और सभी घायलों को सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहां से उन्हें आगरा और हाथरस भेजा गया। जब घायलों को अस्पताल लाया गया तो स्ट्रेचर की व्यवस्था होने तक वे जमीन पर ही लेटे रहे।

यह भी पढ़ेंः-शर्मनाक! पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को बंधक बनाकर दो साल…

पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार लोग जलेसर से गोवर्धन परिक्रमा के लिए जा रहे थे. इनमें जलेसर के गढ़िया सकरौली, फिरोजाबाद के नारखी क्षेत्र के लोग शामिल हैं। हादसे में जान गंवाने वालों में कासगंज के अमापुर के मगकस गांव के विक्रम, जलेसर के गढ़िया सकरौली की माधुरी, फिरोजाबाद के वजीरपुर की हेमलता (12), गढ़िया सकरौली की लखमी (18) और गढ़िया सकरौली के अभिषेक शामिल हैं। आगरा भेजे गए घायलों में बाबूराम (50), फिरोजाबाद, कृष्ण कुमार (35), अभिषेक (20), पुष्पा (40), अंकित (16) और ब्रिजेश (16) आदि शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें