जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जयपुर इकाई ने जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर और दलाल नारायण सिंह और अनिल दुबे को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी की शिकायत पर एसीबी की विशेष अनुसंधान शाखा जयपुर इकाई ने यह कार्रवाई की। परिवादी ने शिकायत में बताया कि उसके द्वारा आवेदन की गई लीज फाइल में पट्टा जारी करने की एवज में जयपुर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर दलाल नारायण सिंह व अनिल दुबे (प्राइवेट) के माध्यम से दो लाख रुपए की रिश्वत राशि की मांग कर रहे हैं व्यक्ति और उसे परेशान किया जा रहा है।
अभी जारी है सर्च ऑपरेशन
शिकायत पर एसीबी, जयपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक रणधीर सिंह की देखरेख में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ललित शर्मा एसआईडब्ल्यू जयपुर, विशनाराम इंटेलिजेंस जयपुर व बलराम सिंह मीना जयपुर नगर चतुर्थ की संयुक्त टीमों द्वारा पुलिस निरीक्षक सज्जन सिंह व टीम के साथ जालसाज दलाल नारायण सिंह निवासी 55ए को गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रैप कार्रवाई कर रहे हैं। दलाल को परिवादी से 2 लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ेंः-Jhansi News: कलयुगी बेटे ने माता-पिता को उतारा मौत के घाट, क्षेत्र में सनसनी
मामले में उनकी संलिप्तता के आधार पर आरोपी सुशील गुर्जर निवासी ए-3, आदर्श कॉलोनी, शक्तिनगर, हटवाड़ा रोड, हसनपुरा, जयपुर और अनिल दुबे निवासी 173, शक्तिनगर, हटवाड़ा रोड, हसनपुरा, जयपुर गिरफ्तार भी कर लिया गया। आरोपी मेयर पति सुशील के आवास की तलाशी के दौरान 40 लाख रुपये से अधिक नकद बरामद किये गये हैं। शिकायतकर्ता की पट्टे की फाइल भी आरोपी सुशील गुर्जर मेयर पति के आवास से बरामद हुई है। आरोपी दलाल नारायण सिंह के आवास की तलाशी के दौरान आठ लाख रुपये से अधिक की नकद राशि बरामद की गई है। एसीबी की विभिन्न टीमों द्वारा आरोपियों के घर और ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन जारी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)