एटा: अलीगंज थाना क्षेत्र में बाप-बेटी के रिश्ते को कलंकित करने का गंभीर मामला सामने आया है, जहां पीड़ित बेटी ने अपने ही पिता पर दो साल तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने और अश्लील हरकतें करने और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। लड़की का आरोप है कि उसकी मां एक साल पहले किसी दूसरे शख्स के साथ भाग गई थी। किशोरी अपने पिता के साथ अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित तंबाकू गोदाम में रह रही है। पीड़िता का पिता रज्जाक लड़की के साथ मारपीट करता था और धमकी देकर अश्लील हरकतें करता था।
बंधक बनाकर दो साल तक दुष्कर्म करता रहा और अवैध संबंध बनाता रहा। हालांकि कई बार बेटी ने पिता की हरकतों का विरोध किया, लेकिन हैवान पिता किशोरी को गोदाम में बंधक बनाकर दुष्कर्म करता रहा। पिता के अत्याचार से तंग आकर पीड़ित बेटी ने अपने साथ हो रहे घिनौने कृत्य की शिकायत अपने रिश्तेदारों से की तो बदनामी के डर से पीड़ित बेटी को अपना मुंह बंद रखने को कहा गया।
यह भी पढ़ेंः-बेंगलुरु में 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, स्कूल का प्रिंसिपल पॉक्सो के तहत गिरफ्तार
ताई ने दी पुलिस को सूचना
जब बेबस बेटी ने अपने साथ हो रही दरिंदगी के बारे में अपनी असली ताई को बताया तो ताई ने अपने परिवार और रिश्तेदारों यहां तक कि अपने पति का भी विरोध करते हुए पीड़िता को उसके पिता के बंधन से मुक्त कराया और अपनी भतीजी को गोदाम से बाहर ले आई। पूरी घटना की जानकारी अलीगंज थाने को दी गई। पीड़िता ने अलीगंज थाने पहुंचकर आरोपी पिता के खिलाफ लिखित शिकायत दी। रेप पीड़ित किशोरी की तहरीर पर अलीगंज थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354, 323, 506, 376, 342 पाक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)