Saturday, January 11, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यबिजनेसShare Market: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स 480...

Share Market: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स 480 और निफ्टी 135 अंक ऊपर बंद

 

Share Market market boomed last day trading week

नई दिल्ली: लगातार तीन दिनों तक गिरावट झेलने के बाद घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब रहा। बाजार ने आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की। दिन के कारोबार में कई बार बिकवाली का दबाव भी देखा गया, लेकिन खरीदारी के समर्थन से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक हरे निशान में बने रहे। दिनभर की खरीदारी और बिकवाली के बाद सेंसेक्स 0.74 फीसदी और निफ्टी 0.70 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ।

आज के कारोबार में आईटी सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। इसी तरह सर्विसेज, फार्मास्युटिकल, टेलीकॉम, इंफ्रास्ट्रक्चर, मेटल और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में भी खरीदारी का रुझान बना रहा। दूसरी ओर, रियल्टी, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम, ऑटोमोबाइल और बिजली क्षेत्र के शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा। आज व्यापक बाजार में खूब खरीदारी हुई। इसके चलते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.65 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स 0।66 फीसदी की बढ़त के साथ आज का कारोबार खत्म हुआ। आज के कारोबार में तेजी के चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1.71 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 304 लाख करोड़ रुपये हो गया। इससे पहले आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को इन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 302.29 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह आज के कारोबार से शेयर बाजार के निवेशकों को करीब 1.71 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।

यह भी पढ़ें-Share Market: धीमा पड़ा ग्लोबल मार्केट, एशियाई बाजारों का रहा ये…

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर आज कुल 3,720 शेयरों का सक्रिय कारोबार हुआ। इनमें से 2,236 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,335 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा 149 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए। एनएसई पर आज 2,043 शेयरों में सक्रिय कारोबार हुआ। इनमें से 1,319 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में और 724 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 शेयर बढ़त के साथ और 20 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में और 12 शेयर कमजोरी के साथ लाल निशान में बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स आज 212.87 अंक की बढ़त के साथ 65,453.55 अंक के स्तर पर खुला। दिनभर बाजार में खरीदार हावी नजर आए। हालाँकि, बिकवाली का दबाव भी बना रहा, जिसके कारण सेंसेक्स की चाल में उतार-चढ़ाव जारी रहा। लिवाली के समर्थन से सूचकांक 558.59 अंक उछलकर 65,799.27 अंक पर पहुंच गया। वहीं बिकवाली के दबाव में इसने 65,387.18 अंक तक का गोता भी लगाया। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 480.57 अंक की बढ़त के साथ 65,721.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह एनएसई निफ्टी ने भी आज 81.15 अंक की बढ़त के साथ 19,462.80 अंक पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार में लगातार खरीदारी और बिकवाली के चलते इस सूचकांक की चाल भी अस्थिर रही। लिवाली के समर्थन से निफ्टी 157.20 अंक की बढ़त के साथ 19,538.85 अंक पर पहुंच गया, जबकि बिकवाली के दबाव में यह भी गिरकर 19,436.45 अंक पर आ गया। दिनभर की खरीदारी और बिकवाली के बाद निफ्टी आज 135.35 अंकों की बढ़त के साथ 19,517 पर कारोबार खत्म हुआ। दिनभर चली खरीद-फरोख्त के बाद सिप्ला 3.77 फीसदी, इंडसइंड बैंक 3.31 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.84 फीसदी, विप्रो 2.30 फीसदी और भारती एयरटेल 2.06 फीसदी तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की लिस्ट में शामिल हो गए। वहीं, भारतीय स्टेट बैंक 2.91 फीसदी, बजाज ऑटो 2.37 फीसदी, बीपीसीएल 2.07 फीसदी, एनटीपीसी 0.98 फीसदी और मारुति सुजुकी 0.77 फीसदी की कमजोरी के साथ आज टॉप 5 लूजर्स की लिस्ट में शामिल हो गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें