Saturday, January 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशKhunti: यहां पढ़ने से पहले पानी निकालने की ‘क्लास’, जिम्मेदार मौन

Khunti: यहां पढ़ने से पहले पानी निकालने की ‘क्लास’, जिम्मेदार मौन

खूंटी: अगर आपको अव्यवस्था का एक उदाहरण देखना है तो खूंटी के श्री हरि हाई स्कूल (Sri Hari High School) आइए। यहां आपको छात्र पढ़ाई करने के बजाए बाल्टी से पानी निकालते हुए दिख जाएंगे। हाल ये है कि बारिश के दिनों में स्कूल की छत टपकती है, जिसकी वजह से बच्चों का पढ़ना मुश्किल हो गया है। लेकिन, जिम्मेदार सिर्फ खानापूरी करने में लगे हुए हैं।

छत से टपक रहे पानी से कम्प्यूटर के खराब होने के डर से उन्हें प्लास्टिक से ढक दिया गया है, जिसकी वजह से बच्चे कम्प्यूटर की पढ़ाई नहीं कर सके। विशेषकर, 11 वीं कक्षा के 47 और 12 वीं कक्षा के कुल 199 बच्चों की कंप्यूटर की पढ़ाई ठप्प रही। हालात तो यह है कि एक दशक पहले बने इस स्कूल के भवन की खिड़कियों में लगे कांच टूट कर झड़ गये हैं। बारिश का पानी भी इन खिडकियों से कक्षा के अंदर आता रहता है। आलम यह है कि एक तरफ सरकारी विद्यालयों को अपग्रेड कर प्रोजेक्टर, टीवी, सीसीटीवी, कंप्यूटर सेट उपलब्ध करा दिये गये हैं, लेकिन न तो इनका उपयोग हो रहा है और न ही इनकी रख रखाव की कोई व्यवस्था है।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: प्रतियोगी परीक्षा बिल के खिलाफ हंगामा जारी, राज्यपाल से मिले BJP विधायक

श्री हरि हाई स्कूल तोरपा (Sri Hari High School) को भी 15 सीसीटीवी, 10 कम्प्यूटर, आठ बैटरी और इन्वर्टर लगाए गये हैं, लेकिन क्लास रूम नहीं होने के कारण विद्यार्थी इनका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। तोरपा के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुदामा मिश्र ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी तक विद्यालय की ओर से कोई लिखित सूचना व शिकायत विभाग को नहीं दी गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ अतुल चौबे से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन वे उपलब्ध नहीं हो सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें