Tuesday, December 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशसिंगापुरः भारत के कारोबारी की पत्नी की क्रूज से गिरने से मौत,...

सिंगापुरः भारत के कारोबारी की पत्नी की क्रूज से गिरने से मौत, एस. जयशंकर ने…

 

इंदौरः इंदौर के होटल व्यवसायी जाकेश साहनी की पत्नी रीता सिंगापुर (Singapore) में एक क्रूज से गिरकर समुद्र में डूब गईं। उनके बेटे अपूर्व साहनी ने इसकी पुष्टि की है। वह अपने पति के साथ अपना जन्मदिन मनाने के लिए मलेशिया और सिंगापुर की यात्रा पर गई थीं। इसी दौरान ये हादसा हो गया।

सीसीटीवी फुटेज देने किया इनकार

जानकारी के मुताबिक, इंदौर के कनक एवेन्यू निवासी रीता साहनी (64) और उनके पति जाकेश साहनी (70) 24 जुलाई को ही सिंगापुर-मलेशिया टूर पर गए थे। वे 31 जुलाई को सिंगापुर में ‘स्पेक्ट्रम ऑफ द सीज’ क्रूज से पेनांग से सिंगापुर लौट रहे थे। बताया जाता है कि सोमवार को रीता का जन्मदिन था। वे रात में रीता का जन्मदिन मनाते हैं और उसके बाद जेकेश सो जाता है। जब जाकेश की नींद खुली तो रीता कहीं नजर नहीं आई। उन्होंने सबसे पहले खुद रीता की तलाश की, लेकिन वह नजर नहीं आई। क्रूज स्टाफ ने भी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस दौरान पता चला कि क्रूज से समुद्र में कुछ गिरा है, लेकिन रीता समुद्र में गिरी हैं या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।

पीएमओ से मांगी मदद

यह भी पढ़ेंः-Raksha Bandhan 2023: 30 या 31 अगस्त कब है रक्षाबंधन? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

जाकेश ने क्रूज प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज मांगी, लेकिन वह इनकार करता रहा। ऑस्ट्रेलिया में रह रहे जाकेश के बेटे अपूर्व ने मंगलवार को ट्वीट कर पीएमओ से मदद मांगी। अपूर्वा ने लिखा कि माता-पिता छुट्टियां बिताने के लिए क्रूज पर गए थे। क्रूज स्टाफ कुछ गिरने का दावा कर रहा है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखाया जा रहा है। इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने भी विदेश मंत्री एस. जयशंकर से इस बारे में चर्चा की थी। इसके बाद मंगलवार शाम 7.19 बजे अपूर्वा ने ट्वीट कर मां रीता की मौत की पुष्टि की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें