Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डPM मोदी इस दिन करेंगे संत रविदास मंदिर का भूमि-पूजन, सीएम शिवराज...

PM मोदी इस दिन करेंगे संत रविदास मंदिर का भूमि-पूजन, सीएम शिवराज ने की समीक्षा बैठक

Sant Ravidas Temple

भोपालः मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर प्रदेश के दौरे पर सागर जिले में आ रहे हैं। 12 अगस्त को संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर पीएम मोदी सागर में संत रविदास मंदिर (Sant Ravidas Temple) और कला संग्रहालय का भूमि पूजन करेंगे और समरसता यात्रा का समापन करेंगे। यह एक अद्भुत कार्यक्रम है। समरसता का महाकुंभ है। सागर में संत रविदास मंदिर एवं कला संग्रहालय का निर्माण लगभग 101 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा।

मुख्यमंत्री चौहान मंगलवार देर शाम अपने निवास समत्व भवन में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सागर जिले के बड़तूमा में संत रविदास जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। कार्यक्रम की जानकारी लेने के बाद उन्होंने निर्देश दिए कि सागर में होने वाले प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां समय पर और बेहतर तरीके से की जाएं।

ये भी पढ़ें..ठाणे पुल हादसाः अब तक 20 मजदूरों की मौत, मलबे से शव ढूंढने का काम जारी

बैठक में सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया,जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा,पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि समरसता यात्रा के स्वागत और कार्यक्रमों को उत्साहपूर्वक आयोजित करने की बेहतर तैयारी की जाये। उन्होंने कहा कि संतों की बैठक की व्यवस्था एक अलग मंच पर की जानी चाहिए। कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बेहतर प्रचार-प्रसार किया जाए। समरसता यात्रा के समापन कार्यक्रम में करीब सवा लाख अनुयायी मौजूद रहेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें