Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशमुहर्रम में बगैर लाइसेंस नहीं निकलेगा जुलूस, डीजे पर भी लगी पाबंदी

मुहर्रम में बगैर लाइसेंस नहीं निकलेगा जुलूस, डीजे पर भी लगी पाबंदी

बेगूसरायः मुहर्रम को शांति व सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक शनिवार को कारगिल भवन में डीएम रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें एसपी, तेघड़ा विधायक समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।

डीजे की नहीं मिलेगी अनुमति

सदस्यों से फीडबैक लेने के बाद डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को प्रभावी ढंग से बनाये रखने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की गयी हैं। किसी भी थाने द्वारा डीजे का लाइसेंस नहीं देने का निर्देश दिया गया है।

किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए जुलूस की निर्धारित समय सीमा के दौरान बिजली बंद कर दी जायेगी। कांवरिया व ताजिया जुलूस के संभावित मिलन स्थल पर विशेष चौकसी बरती जायेगी। हुड़दंग करने वाले असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। सदस्यों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए नये स्थानों पर ताजिया व अखाड़ों के लाइसेंस को हतोत्साहित किया जायेगा।

बिना अनुमति कोई नहीं निकालेगा जुलूस

किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में डायल 112 पर सूचना दें। सभी अनुमंडलों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किये जायेंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निगरानी रखी जाएगी। सभी एसडीओ और डीएसपी को अपने क्षेत्र में लगातार सूचनाएं एकत्र करने का निर्देश दिया गया है। बिना अनुमति कोई जुलूस नहीं निकलेगा।

यह भी पढ़ेंः-महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटने की घटना पर महिला मंत्री का चौंकाने वाला बयान, कहा- ‘कपड़े उतर गए तो उतर गए’

एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है। पुलिस प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी डीएसपी और थानेदारों को अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च करने और संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर उन पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। डीजे पर सख्ती से रोक लगाने और असामाजिक तत्वों पर धारा-107 के तहत कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें