Hardoi News: हरदोईः जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत मैकेपुर गांव में गुरुवार को सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना पचदेवरा के मैकेपुर गांव के पास गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य चल रहा है। एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रही कंपनी ने वहां खनन कर बड़े-बड़े गड्ढे बना दिए हैं। बारिश के कारण इन गड्ढों में पानी भर गया है।
मैकेपुर निवासी शब्बीर अली के बेटे अजमत (11) और सद्दाम (14), शौकीन अली की बेटी खुशनुमा (12) और बेटा मुस्तकीम (10) सड़क किनारे खेल रहे थे। इस दौरान चारों बच्चे सड़क किनारे गड्ढे में भरे पानी में गिर गये। पानी से भरा गड्ढा गहरा होने के कारण चारों बच्चे उसमें डूब गये और उनकी मौत हो गयी। घटना की खबर गांव में पहुंचते ही दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गये और चीख-पुकार से गांव का माहौल गमगीन हो गया।
पानी में डूबकर चार बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बच्चों के शव को पानी से निकालकर परिजनों को ढांढस बंधाया। इस बीच लोगों ने हंगामा करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर आई पुलिस और अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें..मणिपुर घटना से पीएम मोदी नाराज, बोले-शर्मनाक घटना के दोषियों को…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हरदोई में डूबने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृत बच्चों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को तत्काल अनुमन्य राहत राशि वितरित करने के भी निर्देश दिये हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)