नई दिल्ली: 26 विपक्षी दलों के गठबंधन को ‘इंडिया’ नाम देने के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाराखंभा थाने में शिकायत दी गई है। इसमें विपक्षी दलों पर ‘इंडिया’ (india) नाम के दुरुपयोग समेत अन्य आरोप लगाए गए हैं। शिकायतकर्ता ने सभी 26 पक्षों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है। समाचार लिखे जाने तक उक्त मामले में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया भारत नाम
गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस समेत 26 विपक्षी दलों ने मंगलवार को बेंगलुरु में अहम बैठक की। इसके साथ ही गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ रखने का ऐलान किया गया। इसके बाद से इस नाम को लेकर देश में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसका पूरा नाम भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (भारत) दिया।
यह भी पढ़ेंः-महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश का कहर, हजारों गांवों का संपर्क टूटा
बैठक में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, जेडीयू, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके, राजद, जेएमएम, शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी, एसपी, आरएलडी, अपना दल (कैमरावादी), जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी हैं। , सीपीआई (एम), सीपीआई, सीपीआई (एमएल) लिबरेशन, आरएसपी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, मरुमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, विदुथलाई चिरुथिगल काची, कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची, मनिथानेया मक्कल काची और इंडियन यूनियन मुस्लिम सहित 26 पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)