लखनऊः कर्नाटक के बेंगलुरु में जो ‘इंडिया’ गठबंधन बना है उसमें हमने कई मुद्दों पर बात की है। अब इसमें शामिल 26 दल हर मुद्दे पर आगे बढ़ेंगे। अभी यह तय नहीं हुआ है कि इसका नेतृत्व कौन करेगा। इसकी अगली बैठक अब महाराष्ट्र में होगी। ये बातें विपक्षी गठबंधन में सहयोगी अपना दल (कामेरावादी) की विधायक पल्लवी पटेल ने कहीं।
पल्लवी पटेल ने बुधवार को लखनऊ में विधायक आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे गठबंधन का नाम इंडिया रखा गया है। इंडिया नाम इस देश के लोगों के दिमाग में चढ़ गया है, इसका मतलब है कि हम एक हैं। उन्होंने कहा कि 09 साल से प्रधानमंत्री ने सिर्फ मन की बात की है। जनता की बात नहीं सुनी। पांच किलो राशन पर सिर्फ राजनीति होती है। उन्होंने कहा कि इस विपक्षी गठबंधन में कश्मीर से कन्याकुमारी तक के नेता एक साथ हैं। इन सभी 26 पार्टियों के नेता देश के मुख्य मुद्दे पर एक सुर में बात करेंगे और इससे राजनीति में बदलाव आएगा।
ये भी पढ़ें..‘INDIA’ एक संदेश..इससे घबरा गयी है भाजपा, सपा प्रमुख अखिलेश ने…
सीट बंटवारे पर अभी कोई चर्चा नहीं
पल्लवी पटेल ने कहा कि गठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता राज्यों में जातीय जनगणना, बेरोजगारी समेत तमाम मुद्दे उठाएंगे। सीट शेयरिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी सीट शेयरिंग पर चर्चा करना ठीक नहीं है। सभी दल एक साथ बैठक कर इस पर आगे चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हम समाजवादी पार्टी (सपा) मिलकर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)