Saturday, November 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़अनूठी पहल! स्कूल ड्रेस में आई शिक्षिका, बच्चों के बीच बैठकर समझाया...

अनूठी पहल! स्कूल ड्रेस में आई शिक्षिका, बच्चों के बीच बैठकर समझाया पाठ

raipur-teacher-in-school-uniform

रायपुर: स्कूली बच्चों की मनोदशा और उनके मानसिक स्तर को समझकर यदि शिक्षक कक्षा में कोई विषय पढ़ाते हैं तो वह सीधे बच्चों के दिमाग में उतर जाता है। कुछ ऐसी ही पहल की है शिक्षिका जान्हवी यदु ने। शिक्षक को स्कूल ड्रेस में देखकर बच्चे बहुत खुश हुए। शिक्षक को नए रूप में देखकर बच्चे पढ़ाई में और अधिक उत्साह दिखाने लगे। बच्चों को लगा कि शिक्षक उनके अच्छे मित्र और मार्गदर्शक हैं। सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है।

teacher-in-school-uniform-in-chhattisgarh

बच्चों को बेहतर शिक्षा देने और उनमें अनुशासन की भावना पैदा करने के उद्देश्य से शिक्षिका जान्हवी यदु ने स्कूली बच्चों की तरह स्कूल ड्रेस पहनकर आना शुरू किया। इससे ऐसे छात्र जो यूनिफॉर्म पहनकर स्कूल नहीं आते थे, वे बच्चे यूनिफॉर्म पहनकर स्कूल आने लगे। यह नजारा राजधानी रायपुर के रामनगर स्थित शासकीय गोकुलराम वर्मा प्राथमिक विद्यालय का है। कक्षा में पढ़ाई जा रही विषय वस्तु को बच्चे कितना समझते हैं, इसका आकलन करने के लिए स्कूल यूनिफॉर्म में शिक्षक बच्चों के बीच बैठे और मूल्यांकन किया. जिन बच्चों को समझने में दिक्कत हो रही थी, उन्हें दोबारा अपने बीच बैठाकर सीखने में मदद की।

ये भी पढ़ें..CG monsoon session 2023: सदन में उठा जहरीली शराब का मुद्दा, स्पीकर ने मांगा जवाब

शिक्षिका जान्हवी यदु का कहना है कि शिक्षक स्कूली बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं। शिक्षकों को देखकर ही बच्चों में अनुशासन विकसित होता है। यदि शिक्षक स्कूल के नियमों का सही ढंग से पालन करते हैं तो बच्चे भी उनका पालन करते हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए उन्होंने नए गेटअप में स्कूल आना शुरू किया तो कई दिलचस्प अनुभव भी हुए। कई बार उनके सहकर्मी उन्हें पहचान नहीं पाते थे और कई बार तो बच्चे भी उनके साथ बच्चों जैसा व्यवहार करते थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें