रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को प्रश्नकाल (CG monsoon session 2023) के दौरान जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत का मामला उठा। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने जांजगीर के रोगदा गांव में जहरीली शराब से तीन लोगों की मौत का मामला उठाया। इसके साथ ही विपक्ष ने विभागीय मंत्री से शराब से मिली रकम और इससे जुड़े कई सवाल जानना चाहा।
सदन में (CG monsoon session 2023) नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि जांजगीर क्षेत्र के नवागढ़ ब्लॉक में जहरीली शराब से तीन मौतें हुई हैं। 15 मई 2023 ग्राम रोगदा में सेना के जवान नंदलाल, सतीश, परस राम साहू की मृत्यु हो गई। जिन इलाकों में जहरीली शराब पीने से मौत हुई है, वहां कोई अधिकृत सरकारी दुकान नहीं है। इन तीन मौतों का जिम्मेदार कौन? इस पर उत्पाद मंत्री ने जवाब दिया कि मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और इस मामले में चर्चा नहीं हो सकती। इसी दौरान मोहम्मद अकबर सवाल का जवाब देने के लिए खड़े हुए, जिस पर विपक्ष ने आपत्ति जताई। विपक्ष की आपत्ति के बाद मंत्री मोहम्मद अकबर अपनी सीट पर बैठ गये। अध्यक्ष चरणदास महंत ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा से कहा कि सवाल जहरीली शराब से मौत का है, यह मामला सुप्रीम कोर्ट में नहीं है, आप जवाब दें।
ये भी पढ़ें..Dhamtari: गुरुजी हड़ताल पर, स्कूलों में लगी मस्ती की क्लास
अपनी बात से पलटे आबकारी मंत्री
आबकारी मंत्री ने कहा कि जहरीली शराब से कोई मौत नहीं हुई है। दवा पीने से मौत हुई है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि वहां कांग्रेस कार्यकर्ता जहरीली शराब बेच रहा था, ये सब अखबार की कटिंग हैं। नेता प्रतिपक्ष ने मौत को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी मांगी। कबासी लखमा ने कहा कि जो शराब बेच रहा था उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। वह कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं हैं, वह भाजपा कार्यकर्ता हैं।’ कवासी लखमा ने सदन (CG monsoon session 2023) में फिर अपना जवाब बदलते हुए कहा कि जो व्यक्ति मरा है, वह शराब दुकान की शराब से नहीं मरा, वह जहर पीने से मरा है। इस पर विपक्ष ने पूछा कि कौन सा जहर इस्तेमाल किया गया। हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष अपनी सीट पर खड़े हुए और मंत्री को इस मामले में विस्तृत और स्पष्ट जवाब मांगने और कल यानी गुरुवार को सदन में रखने का निर्देश दिया, जिसके बाद विपक्ष शांत हुआ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)