Rajya Sabha Election: राज्यसभा की 11 सीटों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं। जिसमें गुजरात की तीन, पश्चिम बंगाल की छह और गोवा की एक सीट पर वोटिंग की नौबत ही नहीं आई। इन सभी उम्मीदवारों के सामने कोई कैंडिड्टस नहीं खड़ा हुआ। वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर (Jaishankar) के सामने खड़े उम्मीदवार ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। इसके साथ ही राज्यसभा में भाजपा की एक सीट बढ़ गई है। अब भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा में 93 सीटें हो गई हैं।
दूसरी बार राज्यसभा पहुंचे जयशंकर
दरअसल चुनाव लड़ने के लिए नामांकन वापस लेने की आज अंतिम तारीख थी। नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन राज्यसभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने फॉर्म वापस लेने के बाद बीजेपी के केसरीदेव सिंह झाला, एस जयशंकर और बाबू देसाई निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुन लिए गएए। गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों के लिए 24 जुलाई को चुनाव होने थे।
इस बार कांग्रेस की ओर से एक भी फॉर्म नहीं भरा गया था। इसलिए बीजेपी उम्मीदवार निर्विरोध घोषित हो गए हैं। फिर बीजेपी ने डमी कैंडिडेट्स के फॉर्म वापस ले लिए हैं। इसके साथ जयशंकर (Jaishankar) गुजरात से दूसरी बार राज्यसभा के लिए चुने गए हैं। जबकि बाबू भाई देसाई और केसरीदेव सिंह झाला को पहली बार राज्यसभा पहुंचने का मौका मिला है।
ये भी पढ़ें..Opposition Meeting: विपक्ष की महाबैठक में शामिल नहीं होंगे शरद पवार ! सामने आई ये बड़ी वजह
पहले से ही तय थी भापजा नेताओं की जीत
बता दें कि गुजरात विधानसभा में भापजा के संख्याबल को देखते हुए पहले से इन उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तय था। पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने बड़ी जीत हसिल करते हुए 182 में 156 सीटें जीती थीं। गुजरात में राज्यसभा की कुल 11 सीटें हैं। इनमें से 8 सीटों पर अभी बीजेपी का कब्जा है, लेकिन अप्रैल, 2026 में भापजा सभी 11 सीटों पर कब्जा कर लेगी।
इसके अलावा पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के अनंत महाराज ने बीजेपी उम्मीदवार के रूप निर्विरोध जीत दर्ज की है। जबकि टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन, सुखेंदु शेखर रॉय और डोला सेन ने फिर से टीएमसी से राज्यसभा में अपनी सीट हासिल की है। इसके अलावा अन्य उम्मीदवार समीरुल इस्लाम, प्रकाश चिक बड़ाईक और साकेत गोखेल टीएमसी की ओर से राज्यसभा पहुंचे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)