Fire in Vande Bharat Train– भोपालः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार को भोपाल में हादसे का शिकार हो गई। यह ट्रेन भोपाल से राजधानी दिल्ली की आ रही थी तभी बीना स्टेशन पर उसमें आग लग गई। आग की सूचना पाकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और ट्रेन को बीच में रोककर ही यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया।
भोपाल से हजरत निजामुद्दीन चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (20171) सोमवार की सुबह 5.40 पर भोपाल रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी। इस दौरान ट्रेन के कोच नंबर सी 14 में आग लग गई। इस कोच में करीब 36 यात्री सवार थे जिन्हें आनन-फ़ानन में उतार दिया गया।
हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
बताया जा रहा है कि कुरवाई केथोरा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के बैटरी बॉक्स में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण रेलवे यातायात अवरुद्ध हो गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। समय रहते सभी यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाल लिया गया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद जल्द ही ट्रेन को रवाना किया जाएगा।
ये भी पढ़ें..Opposition Meeting: बेंगलुरु में विपक्ष की महाबैठक आज, मोदी सरकार के खिलाफ 26 पार्टियां बनाएंगी रणनीति
पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक
गौरतबल है कि वंदे भारत ट्रेन (Fire in Vande Bharat Train) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा हाल के दिनों में आधा दर्जन से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें चलाई गई हैं। बीते दिनों पीएम मोदी ने कई राज्यों को वंदे भारत ट्रेन का तोहफा दिया। अब तक देश में एक दर्जन से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें चल चुकी हैं और कई अन्य रूटों पर ट्रेनें चलाने का काम चल रहा है. हाल ही में मध्य प्रदेश और दिल्ली से देहरादून के लिए वंदे भारत ट्रेन भी शुरू की गई थी। हालांकि कई बार वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की खबरें भी देखने को मिली हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)