Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Hareli Tihar 2023: कल मनाया जाएगा पर्व, इन दो खेलों को छत्तीसगढ़िया...

Hareli Tihar 2023: कल मनाया जाएगा पर्व, इन दो खेलों को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में मिली जगह

hareli-tihar-2023-date-and-significance

Hareli Tihar 2023 Date: रायपुर: छत्तीसगढ़ में हरेली त्यौहार (Hareli Tihar 2023) का विशेष महत्व है। हरेली छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार है जो ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन किसान खेती में उपयोग होने वाले कृषि उपकरणों की पूजा करते हैं, गांव के बच्चे और युवा गाड़ी का आनंद लेते हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश की पहल पर लोक महत्व के इस पर्व पर सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है। इससे छत्तीसगढ़ की संस्कृति और लोक त्योहारों का महत्व भी बढ़ गया है। छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के पारंपरिक तीज-त्योहार, बोली-भाषा, खान-पान और ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

सी-मार्ट में उपलब्ध है गेड़ी

मुख्यमंत्री की पहल पर राज्य सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने लोगों को वाहन उपलब्ध कराने के लिए जिला मुख्यालय स्थित सी-मार्ट में किफायती दर पर वाहन बिक्री की व्यवस्था की है। परंपरा के अनुसार वर्षों से छत्तीसगढ़ के गांवों में हरेली तिहार (Hareli Tihar 2023) के पहले बढ़ई के यहां गाड़ी का ऑर्डर दिया जाता था और बच्चों की जिद पर माता-पिता किसी तरह गेड़ी बनाते थे। वन विभाग के सहयोग से सी-मार्ट पर किफायती दर पर गाड़ी उपलब्ध करायी गयी है, ताकि बच्चे एवं युवा गेड़ी की सवारी का भरपूर आनंद ले सकें।

ये भी पढ़ें..‘खतरनाक है वाट्सएप यूनिवसिर्टी’, क्रिएटर्स से मिले CM भूपेश, दी नसीहत

रस्सी कूद व कुश्ती में दिखाएंगे दम

मुख्यमंत्री की पहल पर पिछले साल शुरू हुए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को काफी लोकप्रियता मिली। इसे देखते हुए हरेली तिहार (Hareli Tihar 2023) के दिन से शुरू होने वाले छत्तीसगढ़ ओलंपिक 2023-24 को और भी रोमांचक बनाने के लिए एकल वर्ग में दो नए खेल रस्सी कूद और कुश्ती को भी शामिल किया गया है। हरेली त्योहार के दिन से राज्य में छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल भी शुरू होने जा रहे हैं, जो सितंबर के आखिरी सप्ताह तक चलेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें