Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशG-20 Summit Indore: जी-20 बैठक को लेकर छात्रों ने प्रस्तुत किए विचार,...

G-20 Summit Indore: जी-20 बैठक को लेकर छात्रों ने प्रस्तुत किए विचार, समझाया उद्देश्य

indore-g-20-summit-workshop

इंदौर: इंदौर में होने वाले जी-20 (G-20 summit in Indore) के चौथे रोजगार कार्य समूह (ईडब्ल्यूजी) शिखर सम्मेलन और श्रम एवं रोजगार मंत्रियों (एलईएम) की बैठक के संबंध में शनिवार को वैष्णव प्रबंधन संस्थान में सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में प्रारंभिक गतिविधियां आयोजित की गईं। कार्यक्रम में संस्थान के विद्यार्थियों ने ‘वर्तमान परिदृश्य में कौशल विकास की आवश्यकता’ विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। जिसमें स्नेहा गर्ग, दिशा पमनानी, मुस्कान सचदेवा, पलक आहूजा, आकृति वर्मा और काजल जोशी का प्रदर्शन सराहनीय रहा।

कार्यक्रम में श्रम निरीक्षक एमके बैरावत एवं एमएल व्यास ने विद्यार्थियों को इस आयोजन का उद्देश्य समझाया। उन्होंने बताया कि इंदौर में होने वाली यह चौथी बैठक है। इससे पहले यह बैठक जोधपुर, गुवाहाटी और जिनेवा में आयोजित की जा चुकी है। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ. जॉर्ज थॉमस ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें बधाई दी. कार्यक्रम में यूजी प्रबंधन विभाग की अध्यक्ष डॉ. दीपा कटियाल और प्रोफेसर मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.जगदीश शर्मा ने किया।

जी-20 शिखर सम्मेलन पर व्याख्यान

एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 summit in Indore) के अवसर पर शनिवार को व्याख्यान एवं स्लाइड शो का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 summit in Indore) के सिलसिले में रोजगार कार्य समूह विषय पर आयोजित किया गया था। इस विषय पर स्कूल के छात्रों ने अपने व्याख्यान में बताया कि इस बार जी-20 शिखर सम्मेलन की थीम क्या है। साथ ही स्लाइड शो के माध्यम से 700 छात्रों को जी-20 शिखर सम्मेलन और इसके महत्व आदि के बारे में बताया गया। इस मौके पर श्रम विभाग के अधिकारी और स्कूल की प्रिंसिपल अनामिका सिंह मौजूद रहीं. कार्यक्रम का संचालन प्रेरित गुप्ता एवं अग्रती नेगी ने किया।

ये भी पढ़ें..Bina Refinery: मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग ने की जांच, स्वस्थ मिले सभी मजदूर

जन जागरूकता के लिए आज बाइक यात्रा

इंदौर में 19 जुलाई से 21 जुलाई तक तीन दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जन जागरूकता के लिए जिला प्रशासन द्वारा रविवार 16 जुलाई को सुबह 10 बजे रेसीडेंसी कोठी से बाइक यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। बाइक की सवारी रेजीडेंसी से शुरू होकर राऊ स्थित श्याम टाटा शोरूम पर समाप्त होगी। यह बाइक राइड रेजीडेंसी से शुरू होकर जीपीओ, एमवाय हॉस्पिटल, मनोरमा गंज अंबेडकर, क्राउन पैलेस होटल, एमजी रोड, हाई कोर्ट, रीगल चौराहा, एमटीएच कंपाउंड, रिवर साइड रोड, राजवाड़ा, पादरीनाथ, कलेक्टर ऑफिस, महू नाका, अन्नपूर्णा रोड पर समाप्त होती है। ,राजेंद्र शहर से होते हुए राऊ में पूरा होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें