मुरादाबादः मुरादाबाद (Moradabad ) के थाना पाकबड़ा क्षेत्र निवासी एक महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी तहरीर में अज्ञात मोबाइल नंबर से की गई कॉल पर अश्लीलता करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने दूसरे नंबर से कॉल कर जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी ने मामले में सिविल लाइंस थाने को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। महिला की तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाइंस पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कर लिया।
जमीन बिकवाने का बनाया बहाना
पाकबड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पिछले दिनों एसएसपी को तहरीर देकर बताया कि वह सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर चौकी क्षेत्र के शेरुआ चौराहे पर रहती है। महिला के मुताबिक उसके पति की मौत हो चुकी है। उनकी कुछ जमीन डिलारी क्षेत्र के सरकड़ा गांव में है। 30 जून को मेरे पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। महिला के मुताबिक फोन करने वाला शख्स जमीन बेचने की बात कहकर उसे छजलैट आने को कहने लगा। मना करने पर आरोपी ने मोबाइल पर ही अश्लील बातें कीं। जिसके बाद महिला ने मोबाइल बंद कर लिया।
यह भी पढ़ेंः-Himachal News: हिमाचल में फिर मानसून ने पकड़ी रफ्तार, IMD ने जताई ये संभावना
जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद आरोपी ने दूसरे नंबर से कॉल कर परेशान करना शुरू कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि फोन करने वाले ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। आशंका है कि आरोपी उसकी जमीन हड़पने के लिए हत्या की साजिश रच रहा है। एसएसपी ने मामले में सिविल लाइंस पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए थे। थाना सिविल लाइंस एसएचओ आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर शनिवार को अज्ञात के खिलाफ अश्लीलता और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया गया है। फोन नंबर की मदद से आरोपी का पता लगाया जा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)