नई दिल्लीः कनॉट प्लेस स्थित डीसीएम इमारत की नौवीं मंजिल पर शनिवार शाम भीषण आग (DCM Building Fire) लग गई। आग की ऊंची-ऊंची लपटे उठने लगीं तो मौके पर अफरा-तफरी मच गई। खबर मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की 21 गाड़ियां मौके पर पहुंची। ऊंचाई अधिक होने की वजह से मौके पर स्काई लिफ्ट वाली दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। गनीमत यह रही कि आग लगने के समय नौंवी मंजिल पर कोई मौजूद नहीं था। शोर-शराबा हुआ तो बाकी मंजिल पर मौजूद लोग सुरक्षित नीचे आ गए। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बाराखंभा रोड पर डीसीएम बिल्डिंग में लगी आग लग
हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को शक है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। फिलहाल देर रात तक कूलिंग का काम चल रहा था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बिल्डिंग में काम करने वाले बाकी लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम करीब 6ः21 बजे पुलिस और दमकल विभाग को सूचना मिली कि कनॉट प्लेस के बाराखंभा रोड पर डीसीएम बिल्डिंग में आग (DCM Building Fire) लग गई है।
ये भी पढ़ें..बीस लाख परिवारों को फिर से मिलेगा हर माह सरसों का तेल, इन जिलों में लागू होगी स्कीम
यहां की इमारत में आठवीं और नौवीं मंजिल पर पंजाब नेशनल बैंक का कार्यालय है। आग नौवीं मंजिल पर लगी। शाम को आग लगने के कारण कार्यालय खाली था। काफी मशक्कत के बाद रात करीब पौने आठ बजे आग पर काबू पाया गया। आग में नौवीं मंजिल का कार्यालय लगभग पूरी तरह जलकर खाक हो गया। देर रात तक स्काई लिफ्ट वाहनों से कूलिंग का काम चल रहा था। बाराखंभा रोड थाना पुलिस हादसे के सही कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)