जयपुरः हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। हिमाचल में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ (Himachal flood) में राजस्थान के ब्यावर के रहने वाले 7 दोस्त पानी में बह गए। जिसमें चार युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन अभी भी लापता हैं। इस हादसे के बाद कुल्लू प्रशासन ने मृतकों की तस्वीरें मिले सबूतों के आधार पर ब्यावर में उनके परिजनों को सूचित किया। उधर जानकारी होते ही परिवार के सदस्य उनके शव लेने के लिए दौड़ पड़े हैं।
ब्यावर के रहने वाले थे सातों दोस्त
जानकारी के मुताबिक 7 जुलाई को अजमेर के ब्यावर के रहने वाले 7 दोस्त- चैत्य सांखला, लालचंद डुलगच,साहिल तेजी, संदीप सांगला, नरेंद्र सिंह,अक्षय कुमावत और नितेश पंडित हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस कुल्लू-मनाली घूमने के लिए निकले थे। तभी कुल्लू में अचानक बादल फटने से जल सैलाब आ गया। बड़े-बड़े पहाड़ी पत्थरों के साथ पानी के बहाव में सातों बह गए। इनमें से लालचंद, नरेंद्र, चैत्य और साहिल की मौत हो गई, जबकि संदीप सांगला,अक्षय कुमावत और नितेश पंडित का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। फिलहाल उनकी खोज जारी है।
ये भी पढ़ें..Weather Update: उत्तराखंड में अगले चार दिन होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
8 जुलाई को परिवार से हुई थी अंतिम बार बात
बताया जा रहा है कि सात में से एक साहिल ने 8 जुलाई को अपने परिवार के सदस्यों से बात की थी। जिसमें उसने कहा था कि पापा अभी हम चाय पीने रुके हैं। थोड़ी देर में मनाली पहुंच जाएंगे, फिर होटल में पहुंचकर आपसे आराम से बात करूंगा। लेकिन उसके बाद कोई बातचीत नहीं हुई।
ब्यावर जिले के विशेष अधिकारी रोहिताश्व सिंह ने कहा कि परिवार के सदस्यों ने कुल्लू से प्राप्त तस्वीरों से अपने बच्चों की पहचान की। जहां शवों में सूजन और चोटों के कारण परिजनों को अपने बच्चों के चेहरे पहचानने में दिक्कत हो रही थी, वहीं दो बच्चों के परिजनों ने उनके शवों की पहचान उनके शरीर पर बने टैटू से की।
20-20 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की मांग
ब्यावर विधायक शंकरसिंह रावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर मृत युवकों के शवों को विशेष विमान से ब्यावर लाने की व्यवस्था करने तथा प्राकृतिक आपदा में मृत युवकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)