Friday, November 8, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरJK: शोपियां में आतंकी हमला, दहशतगर्दों ने बिहार के तीन मजदूरों को...

JK: शोपियां में आतंकी हमला, दहशतगर्दों ने बिहार के तीन मजदूरों को मारी गोली, नेताओं ने की निंदा

terrorist-arrested

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर दहशतगर्दों ने गैर-कश्मीरी मजदूरों को निशाना बनाया है। इस बार आतंकियो ने शोपियां के गगरान इलाके में तीन गैर कश्मीरी मजदूरों पर फायरिंग (terrorist attack) कर दी। ये तीन मजदूर बिहार के रहने वाले है। इस घटना के बाद तीनों घायल मजदूरों को इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया। फिलहाल सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। उधर जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में तीन प्रवासी मजदूरों पर हुए आतंकी हमले की नेताओं ने व्यापक निंदा हुई है।

नेताओं ने की हमले की निंदा

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्विटर पेज पर हमले की निंदा करते हुए इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, ”मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ” वहीं पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने भी हमले की निंदा की। आजाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में बहुत सारे गैर स्थानीय लोग काम करते हैं।यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन पर हमला किया जा रहा है।दुख की बात है। केंद्र को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। वहीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा, “मैं शोपियां में गैर-स्थानीय लोगों पर हमले की निंदा करती हूं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।”

ये भी पढ़ें..Himachal News: बाढ़ से हुआ नुकसान दिल दहलाने वाला, जेपी नड्डा ने देखा हाल

बता दें कि गुरुवार को गैर स्थानीय मजदूरों पर हमले की यह पहली घटना नहीं है।इससे पहले भी कश्मीर में आतंकी निहत्थे नागरिकों पर फायरिंग कर चुके हैं।कश्मीर में गैर-स्थानीय कार्यबल पर हमले के पीछे एक भयावह साजिश है जिसमें निर्माण, कृषि, बागवानी, ईंट भट्ठा व्यवसाय, नाई, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर आदि में काम करने वाले मजदूरों को वर्षों से निशाना बनाया जा रहा है। आतंकियों का इरादा न सिर्फ गैर-स्थानीय कामगारों को डराना-धमकाना है बल्कि अपने कार्यबल की मदद से कश्मीर में हो रहे विकास को भी रोकना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें